MPPSC Exam Date 2024: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) के द्वारा लोकसभा चुनाव की वजह से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। आपको बता दें, कि इन परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल 2024 को होना था, जो अब पोस्टपोंड कर जून में कर दिया गया है। एमपीपीएससी की तरफ से इस परीक्षा की नई तारीख 23 जून 2024 निर्धारित की गई है, इस परीक्षा के लिए 12 जून को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
MPPSC Exam Date 2024
Exam Name | MPPSC Exam Date 2024 |
Exam Date | 23rd June 2024 |
Admit Card | Release On 12th June 2024 |
Official Website | https://mppsc.mp.gov.in/ |
Download Link | https://mppsc.mp.gov.in/ |
- एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा तिथि हुई पोस्टपोंड।
- लोकसभा चुनाव के कारण तिथि में किया गया बदलाव।
- अब 23 जून को परीक्षा का होगा आयोजन।
- 12 जून को जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड।
देशभर में लोकसभा इलेक्शन को लेकर तिथियों की घोषणा कर दी गई है। अब इन चुनाव की तिथियों के कारण एक और परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तरफ से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर नोटिफिकेशन जारी करके शेयर की गयी है। आपको बता दें कि यह परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को प्रदेश के सभी 55 जिला मुख्यालयों पर आयोजित होनी थी।
MPPSC Exam Date 2024: अब जून में आयोजित होगी परीक्षा
एमपीपीएससी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी गई है,जिसके अनुसार,अब एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को आयोजित ना होकर 23 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 19 जनवरी 2024 से 18 फरवरी 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई थी।
MPPSC Exam Date 2024: 12 जून को रिलीज होंगे एडमिट कार्ड
इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनके एडमिट कार्ड 12 जून 2024 को डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। ये एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ एवं https://mponline.gov.in/portal/ पर रिलीज किए जाएंगे। जहां से उम्मीदवार अपनी डिटेल्स भरकर एडमिट-कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
MPPSC Exam Date 2024: 74 पदों के लिए होगी भर्ती
इस साल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से कुल 74 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया है। जिनमें से स्टेट सर्विस (SSE) 2024 के लिए 60 पद एवं स्टेट फॉरेस्ट (SFE) 2024 के 14 पद आरक्षित हैं। इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
MPPSC Exam Date 2024: कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन
इस भर्ती में शॉर्टलिस्टेड होने के लिए उम्मीदवारों को सर्वप्रथम प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होना होगा। इस प्रारंभिक परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा। अंत में मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवार इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकेंगे। सभी चरणों में किये गए प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।