Mukhyamantri Antyodaya Nishulk Gas Refill Yojana 2023: हमारे देश की काफी जनसंख्या गांवों में रहती है और वहां की महिलाएं आज भी चूल्हें का इस्तेमाल करती है जिसके धुएं से कई बीमारियों के होने का खतरा रहता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं को रसोई के धुएं से मुक्त कराने हेतू एक नई योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम मुख्यमंत्री अंत्योदय नि:शुल्क गैस रिफिल योजना रखा है। इस योजना को खासतौर पर राज्य के अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों के लिए लागू किया है। राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत अत्यंत कार्ड धारक परिवारों को प्रतिवर्ष 3 गैस रिफिल सिलेंडर की सुविधा फ्री उपलब्ध कराई जाएगी।
Mukhyamantri Antyodaya Nishulk Gas Refill Yojana 2023
मुख्यमंत्री अंत्योदय नि:शुल्क गैस रिफिल योजना क्या है?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय नि:शुल्क गैस रिफिल योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा अंत्योदय कार्ड धारकों को नि:शुल्क गैस रिफिल की सुविधा दी जाएगी। उत्तराखंड सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष पात्र लाभार्थियों को तीन गैस सिलेंडर की रिफिल की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य सरकार द्वारा गैस सिलेंडर की रिफिल के लिए सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डीबीटी के जरिए भेजी जाएगी। इससे राज्य के करीब 1 लाख 76 हजार अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। सरकार द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन हेतू करीब 50 से 60 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट वहन किया जाएगा। उत्तराखंड सरकार के द्वारा इस योजना को पूरे राज्य में संचालित किया जाएगा, जिससे राज्य की महिलाओं को लाभ मिल सके।
निःशुल्क गैस रिफिल योजना का उद्देश्य क्या है?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है, कि महिलाओं को रसोई के धुएं से आजाद कराया जाएं।राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों को नि:शुल्क गैस रिफिल की सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे बिना किसी आर्थिक तंगी के अत्यंत परिवारों को गैस सिलेंडर की रिफिल की सुविधा प्राप्त हो सके। इस अंत्योदय नि:शुल्क गैस रिफिल योजना के तहत राज्य के सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारक आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
कैसे करें इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन?
- सबसे पहले आप अपने पास के गैस एजेंसी जाना होगा।
- गैस एजेंसी जाकर आपको अंत्योदय नि:शुल्क गैस रिफिल योजना के तहत आवेदन करने के लिए फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- अब आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियां भरें एवं डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करना है।
- गैस एजेंसी पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर देना है।
कैसे करें अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना में ऑनलाइन आवेदन?
- इस योजना में आवेदन करने हेतू गैस कनेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर वेबसाइट के होम पेज खुलेगा ।
- जिस पर निशुल्क गैस रिफिल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- फिर इसमें सभी जानकारी भरनी होगी एवं डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना है।
- इसके बाद इस फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- तो इस मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इस लिंक https://uk.gov.in/ पर विजिट करना होगा।