Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana 2023: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन स्तर में आर्थिक व सामाजिक रूप से सुधार लाने हेतु कई योजनाएं लाती रहती है। ऐसे ही एक योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई है। जिसका नाम मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना है। इसके माध्यम से राज्य के भूमिहीन परिवारों को मकान निर्माण के लिए सरकार के प्लॉट की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों को ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क भू-खंड प्रदान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना क्या है?
यह आवासीय भू-अधिकार योजना मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के जरिए सरकार प्रदेश के उन सभी परिवारों को भू-खंड प्रदान कर रही है,जिनके पास रहने के लि अपना घर नहीं है और ना ही मकान बनवाने के लिए भूमि है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को निःशुल्क प्लॉट की सुविधा प्रदान की जाएगी। जहां पर वे अपने लिए घर का निर्माण करा सकते है। इस योजना के माध्यम से मकान बनवाने के लिए लोगों को ऋण लेने की सुविधा प्राप्त होगी। इस योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए मूलभूत आवश्यकताओं में से एक मकान बनवाने हेतु सभी ग्राम पंचायतों में आबादी वाले क्षेत्रों में भूमिहीनों को निःशुल्क भू-खडं की सुविधा प्रदान की जाएगी। सरकार के द्वारा इसके लिए लाभार्थियों को 60 वर्ग मीटर का प्लॉट देने की घोषणा की गई है।
आवासीय भू-अधिकार योजना का उद्देश्य क्या है?
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई इस भू-अधिकार योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को खुद के आवास की सुविधा प्रदान कराना है। जो जीवन जीने के लिए लोगों की मुलभूत आवश्यक्ताओं में से एक खुद के आवास है। इस योजना के माध्यम से लोगों को निःशुल्क भू-खंड की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिससे राज्य के ऐसे परिवार जो आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्हें बिना किसी आर्थिक समस्या के निःशुल्क अपने ही क्षेत्र में सरकार के द्वारा प्लॉट की सुविधा मिल सकेगी। इसके साथ ही प्लॉट मिलने के बाद पीएम आवास योजना या बैंकों के जरिए उन्हें मकान बनवाने के लिए ऋण की सुविधा मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें – Vimarsh Portal MP 2023: छात्रों एवं अध्यापकों के लिए मध्य प्रदेश सरकार की एक नई पहल
ऐसे करें योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन !
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले SAARA पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://saara.mp.gov.in/ पर जाना है। अब इसके होम पेज पर आपको इस योजना का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आपको अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने फॉर्म में सभी जानकारियां भरनी है। उसके बाद डिक्लरेशन बॉक्स में टिक करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है