Mukhyamantri Jankalyan Shiksha Protsahan Yojana 2023: हमारे देश में कर्ई ऐसे परिवार है, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है और इसी कारण वे अपने बच्चों को शिक्षा नहीं दिला पाते है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा कई योजनाएं संचालित होती है जिससे किसी भी बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी नहीं होती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा की गई है। जिसका नाम मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के छात्रों का शिक्षण शुल्क राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा।
क्या है जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना?
मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है। जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के माध्यम से राज्य के उन छात्रों को शिक्षा हेतू आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिनके माता-पिता मध्यप्रदेश सरकार के श्रम विभाग में असंगठित कामगार के तौर पर पंजीकृत है। ऐसे सभी छात्रों का ग्रेजुएट,पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या फिर आईटीआई में एडमिशन लेने पर शिक्षण का शुल्क राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा। इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए खर्च शुल्क के रूप में एडड एडमिशन फीस एवं वास्तविक शुल्क का ही भुगतान सरकार के द्वारा किया जाएगा। इसमें मेस शुल्क और कॉशन मनी फीस को शामिल नहीं किया गया है। इस योजना के तहत सिर्फ वहीं शुल्क शामिल किया गया है, जो विनियामक समिति या एमपी निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग एवं भारत सरकार राज्य शासन के द्वारा तय किया गया है। अब इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्र शिक्षा हासिल कर सक्षम बन सकेंगे और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आपको यह भी पढ़ सकते हैं – CM Udyam Kranti Yojana MP: अब मध्य प्रदेश के युवा अपना खुद का उद्योग कर सकेंगे शुरू, सरकार उपलब्ध कराएगी लोन
जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य क्या है?
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित कामगारों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है। इस योजना के जरिए वे सभी छात्र जिनके माता-पिता राज्य के श्रम विभाग में कामगार के रूप में पंजीकृत हैं उन छात्रों की उच्च शिक्षा का शिक्षण शुल्क एमपी सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा। इसके अलावा छात्र आर्थिक समस्या के कारण शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगे, क्योंकि उन्हें एमपी सरकार के द्वारा उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही राज्य की बेरोजगारी की दर में भी गिरावट आएगी।
योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स
इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय का प्रमाण, आयु का प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक खाता विवरण और राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
कैसे करें जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन?
इस योजना हेतू आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। अब होमपेज पर आपको पंजीयन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा। फिर आपको अपनी लॉगिन क्रिडेंशियल्स भरकर लॉगिन करना है। उसके बाद अप्लाई नाऊ पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा। अब इसमें पूछी गई सभी जानकारियां भरनी होगी। इसके साथ ही सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा और अब फॉर्म को सबमिट करना है।