Mukhyamantri Vishesh Swasthya Sahayata Yojana 2024: वर्तमान समय में बीमारियां बढ़ती जा रही है, जिनके इलाज के अभाव में कई लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ती है। क्योंकि लोगों के पास इतना पैसा नहीं होता कि वे अपना अच्छे अस्पताल में अच्छा इलाज करा सकें। इसी समस्या को देखते हुए सरकार के द्वारा कई योजनाएं संचालित की जाती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शुरु की गई है जिसके जरिए राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और दुर्लभ बीमारियों के इलाज में खर्च होने वाले पैसे से बचा जा सकेंगे।
इस योजना का नाम छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना है। इस योजना से राज्य सरकार के द्वारा राज्य के पात्र नागरिकों को दुर्लभ बीमारियों के लिए 20 लाख रुपए तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जो अपने राज्य के लोगों को इलाज कराने के लिए इतनी बड़ी राशि मुहैया करा रहा है। जिससे बेहतर स्वास्थ्य एवं बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण हो सके।
CG Mukhyamantri Vishesh Swasthya Sahayata Yojana 2024
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के जरिए राज्य के गरीब एवं असहाय लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य से संबंधित सहायता दी जाएगी। राज्य सरकार के द्वारा संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुए इस योजना की शुरुआत करने का फैसला लिया गया है। इस योजना के तहत अंत्योदय एवं बीपीएल परिवारों को दुर्लभ बीमारियों के लिए निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
इस विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के लिए पात्र परिवारों को 20 लाख रुपए तक के इलाज की सहायता प्रदान कराई जाएगी। इसके साथ ही गरीब लोगों को 5 लाख रुपए तक का बीमा कवर और मध्यम वर्ग के लोगों को 50 हजार रुपए तक का बीमा कवर दिया जाएगा। राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न बीमारियों पर अनुसंधान करने के लिए स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, ऑस्टरिच सेंटर, ऑन्कोलॉजी यूनिट, रिसर्च सेंटर एंड सेंटर ऑफ एक्सीलेंट का विकास किया जाएगा। इस योजना से कमजोर वर्ग के लोग गंभीर बीमारियों का इलाज सही समय पर करा सकेंगे। जिसके चलते बीमारी से होने वाली मृत्यु के आंकड़ों में भी कमी आएगी।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना 2024 |
किसने शुरु की | छत्तीसगढ़ सरकार ने |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | गरीबों को आर्थिक सहायता प्रदान कर स्वास्थ्य संबंधी लाभ देना है। |
लाभ | गंभीर बीमारी के उपचार हेतू 20 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://dkbssy.cg.nic.in/ |
CG Mukhyamantri Vishesh Swasthya Sahayata Yojana 2024: उद्देश्य
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य यह है, कि राज्य की जनता को गंभीर बीमारी का इलाज कराने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना। क्योंकि अक्सर ऐसा देखा गया है कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बीमारियों का इलाज कराने हेतू मरीजों को अपना घर और जमीन तक बेचना पड़ जाता था। कई बार तो इलाज में खर्च होने वाली राशि के डर से लोग अपना इलाज नहीं करा पाते थे। इन सभी समस्याओं को दूर करने हेतू छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है। जिससे राज्य के लोगों कगंभीर बीमारियों से राहत मिल सके। इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा प्राथमिकता एवं अत्यंत राशन-कार्ड धारक परिवारों को गंभीर बीमारियों में इलाज के लिए 20 लाख रुपए तक की विशेष उपचार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
CG Mukhyamantri Vishesh Swasthya Sahayata Yojana 2024: पात्रताएं
- इस योजना के तहत आवेदनकर्ता छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
- अंत्योदय कार्ड धारक परिवार और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के लोग ही इस योजना के पात्र होंगे।
- आवेदनकर्ता के पास बीपीएल राशन-कार्ड होना चाहिए।
CG Mukhyamantri Vishesh Swasthya Sahayata Yojana 2024: आवश्यक दस्तावेज
- आधार-कार्ड
- निवास प्रमाण-पत्र
- वोटर आईडी-कार्ड
- आय प्रमाण-पत्र
- बीपीएल राशन-कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
CG Mukhyamantri Vishesh Swasthya Sahayata Yojana 2024: आवेदन कैसे करें?
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://dkbssy.cg.nic.in/ पर जाना होगा।
- फिर वेबसाइट का होमपेज पर आपको डॉक्यूमेंट्स के ऑप्शन पर क्लिक कर MVSSY एप्लीकेशन फॉर्मपर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म पीडीएफ में ओपन होगा, जिसे आपको डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लेना होगा।
- अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को भरना होगा और दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म नोडल एजेंसी या छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य संबंधित कार्यालय में जाकर जमा कर देना होगा।
- फिर अधिकारियों के द्वारा आपके फॉर्म की जांच-पड़ताल होगी और सत्यापन के बाद इलाज के बिल का भुगतान किया जाएगा।