उत्तराखंड की स्थापना को 20 साल पूरे हो चुके हैं। पानी के यहां पर कई स्त्रोत है, लेकिन अभी भी कई घर ऐसे है जिनमें नलों के द्वारा पानी नहीं पहुंचा है। खासकर पहाड़ के गावों के लोग अभी भी पेयजल और अन्य घरेलू कार्यों के लिए पेयजल स्त्रोतों और नदियों से पानी ढोने को मजबूर है। हालात ऐसे है कि कई गांवों में लोगों के घरों में पानी के कनेक्शन ही नहीं हैं। इसका एक कारण कनेक्शन का महंगा होना भी है। इसी को ध्यान में रखते हुए जल जीवन मिशन के अंतर्गत उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक रूपए में पेयजल कनेक्शन देने की घोषणा की थी। इस योजना का लक्ष्य उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक रुपए में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। ताकि जनता को शुद्ध पानी एक रुपए महीना में उपलब्ध कराया जाएगा। उत्तराखंड एक रुपए पानी कनेक्शन योजना के तहत देशा का पहला ऐसा राज्य है जो लोगों के घर-घर तक पानी के कनेक्शनों को जोड़ेगा और बदले में केवल एक रूपए का वहन करना होगा। इससे आम जनता को पानी की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
क्या हैं उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना ?
इस योजना की घोषणा राज्य के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 6 जुलाई 2020 को अपनी विधानसभा क्षेत्र डोईवाला ब्लॉक दुधली के नांगल बुलंदावाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गई थी। इस योजना की घोषणा के वक्त त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने कहा था, कि प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण योजना बनाई है और उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना की इसी योजना के तहत आती है। साल 2024 तक सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पानी कनेक्शन योजना का लाभ उत्तराखंडवासियों को दिया जाएगा। सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी। इस योजना से राज्य के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य बनेगा, जो केवल 1 रूपये में लोगों के घरों तक पानी के नल पहुंचाएंगे।
₹1 पानी कनेक्शन योजना के उद्देश्य क्या हैं?
जैसा कि आप सभी जानते है कि उत्तराखंड का एक बहुत बड़ा हिस्सा गांव में रहता करता है, इसमें कि कई लोग बहुत ही गरीब है। उत्तराखंड में पानी का कनेक्शन लेने के लिए एक परिवार को 2350 रूपये देने होते है जो लोग सक्षम होते है वे लोग तो पानी का कनेक्शन ले लेते है लेकिन जो गरीब लोग होते है वे पानी का कनेक्शन नहीं ले पाते है। जैसे कि उत्तराखंड के ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग पहाड़ी क्षेत्र में रहते है जहां घर पर पानी का कनेक्शन नहीं है तो कई जगहों पर लोगों को काफी दूर चलकर पानी लाना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सरकार के द्वारा हर घर जल नल योजना का प्रबंध किया गया है ताकि हर घर तक पानी पहुंचाया जा सके और साथ ही पानी की लागत देने में भी ग्रामीणों को कोई परेशानी ना हो। राज्य सरकार ने साल 2024 तक राज्य के हर ग्रामीणों के घर तक नल पहुंचाने का उद्देश्य रखा गया है। पानी की समस्याओं के कारण बहुत से गांव शहर की ओर पलायन कर चुके है, क्योंकि उनके पास गांव में पानी की ही सुविधा नहीं है।
योजना में कैंसे करे ऑनलाइन आवेदन?
उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना में आवेदन करने के लिए आवदेनकर्ता को इंतजार करना होगा, क्योंकि कुछ दिन पहले ही सरकार के द्वारा इस योजना की घोषणा की गई है। अभी इस योजना को शुरु नहीं किया गया है। इसमें आवेदन करने के लिए पहले सरकार के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। उसके बाद ही आवेदक आवेदन कर पाएंगे और योजना का लाभ उठा पाएंगे।