PM Svanidhi Scheme 2023: कोरोना महामारी के लिए बाद से देश में रोजगार की कमी आ गई है। जिससे कई लोग बेरोजगार हो गए। देश के गरीबों को रोजगार शुरू करने हेतू प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने प्रधान स्वनिधि योजना PM Svanidhi Scheme 2023 की शुरूआत की है इस योजना के अंर्तगत सरकार के द्वारा रोजगार शुरू करने के लिए बिना किसी गारंटी के लोन प्रदान कर रही है। इस योजना की शुरूआत खासतौर पर रेहड़ी पटरी वालों के लिए की गई है, जिनका रोजगार कोरोना महामारी के कारण चौपट हो गया। ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को शुरू किया है। यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा 1 जून 2020 को शुरू की गई थी। यह योजना आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के द्वारा रेहड़ी पटरी यानि स्ट्रीट वेंडर्स वालों को वित्तीय सहायता उपलब्ध उपलब्ध कराती है। इस योजना का दूसरा नाम प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि है। इसके अंतर्गत रेहड़ी पटरी वालों को 10,000 रुपए का बैंक से लोन दिया जायेगा। जिससे वे लोग अपना काम शुरू कर सकेगे।
PM Svanidhi Scheme 2023: क्या है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2023?
जैसा कि हम सभी जानते है कि 2020 में आई कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में गरीबों को सबसे ज्यादा मार झेलनी पड़ी। भारत में कई ऐसे लोग है जो सुबह कमाने जाते है और तभी शाम को अपना और अपने परिवार का पेट भर पाते है। रेहड़ी व पटरी वाले भी इन्ही श्रेणी में शामिल है। जो अपने छोटे छोटे व्यवसाय को सड़क किनारे लगाते हैऔर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा गरीब वर्ग के लोगो के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लाई है।
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 10,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपये तक का लोन बैंक के द्वारा दिया जाता है। ताकि ये लोग अपना जीवन यापन फिर से शुरू कर सके।
PM Svanidhi Scheme 2023: स्ट्रीट वेंडर को बिना गारंटी के मिलता है लोन
स्ट्रीट वेंडर आत्मनिभर निधि योजना यानि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दुकान, सब्जी बेचने वाला, रेहड़ी वाला, चाय वाला, फेरीवाला और स्टेशनरी बेचने वाले को 10,000 रूपये तक का लोन बिना गारंटी के प्रदान किया जाता है। अगर लोन लेने वाले के द्वारा अपना बकाया समय से चुकाया किया जाता है, तो इसे बढ़ाकर 30,000 या फिर इससे अधिक भी किया जा सकता है।
PM Svanidhi Scheme 2023: स्वनिधि योजना की विशेषताएं क्या है?
इस योजना की मुख्य विशेषता है, कि सरकार के द्वारा इसको बेहद ही आसान बनाया गया है। इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए किसी भी गारंटी की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए आपको केवल आधार कार्ड या फिर कोई अन्य पहचान पत्र देना होता है। इसके अलावा इसमें किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं होती है। इसी तरह, अगर आप कोई छोटा व्यवसाय भी कर रहे है, जैसे – फल और सब्जियां बेचने का काम आदि, और उसके लिए आपको पैसो की आवश्यकता है तो आप इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकते है।
PM Svanidhi Scheme 2023: कैसे करें योजना के लिए आवेदन?
केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को कोविड-19 के दौरान लाया गया था। इच्छुक आवेदक इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए सरकार के द्वारा अलग से एक पोर्टल बनाया गया है। जहां कोई भी रेहड़ी पटरी चलाने वाला व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । अब होम पेज पर आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे। इस होम पेज पर आपको नीचे की ओर Planning to Apply for Loan का ऑप्शन दिखेगा। जहां सेक्शन के सबसे नीचे कार्नर पर View More ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर पीएम स्वनिधि योजना आवेदन फॉर्म पीडीएफ की लिंक दिखाई देगा,उसे डाउनलोड करना है और आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है। अब इस फॉर्म में सभी जानकारियों को भरना है और फिर सभी दस्तावेजों को अटैच करना है। उसके बाद सरकार के द्वारा स्वनिधि योजना के लिए बनाए निर्धारित केन्द्रो पर जाए और आवेदन फॉर्म को जमा कर दें। आवेदन फॉर्म को जमा करने के कुछ दिनों बाद आपके द्वारा दिए गए बैंक में आ जायेगा। जहां से आपकी सभी बैंकिंग औपचारिकता पूरी कराई जाएगी और फिर आपको बैंक के द्वारा प्रदान कर दिया जायेगा।