PM vishwakarma Yojana 2024 : देश में रोजगार को बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगाताप प्रयासरत रहती है। हाल ही में ऐसी ही एक योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है। जिसका नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना है। इस योजना के अंतर्गत छोटे कारीगर या ऐसे लोग जो आर्थिक रुप से कमजोर है। उनके लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है।
यह योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के द्वारा शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जो कारीगरों एवं शिल्पकारों को संपार्श्विक मुक्त ऋण, कौशल प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरण, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और बाजार तक पहुंच के माध्यम से सहायता देती है और उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्राप्त होता है। इस योजना के अंतर्गत छोटे कारीगरों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता प्रदान की जाएगी।
पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 क्या है?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत छोटे कारीगर एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन सभी लोगों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है, जो अपने रोजगार को आगे बढ़ाना चाहते है। प्रधानमंत्री जी के द्वारा 13 हजार करोड़ रुपए की लागत में यह योजना शुरू की गई है। ताकि ऐसे कई लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएं और उन्हें आर्थिक सहायता के तौर पर 3,00,000 रुपए भी आपको उपलब्ध कराएं जाएं, जिससे आप अपना कहीं ना कहीं रोजगार कर सकते हैं। इसके अलावा खुद का व्यापार भी शुरू कर सकते है।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 |
कब से हुई शुरू | 17 जुलाई 2023 |
किसके द्वारा शुरू की गई योजना | प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
लाभ | आर्थिक सहयोग देना |
उद्देश्य | छोटे कारीगर और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के रोजगार को आगे बढ़ाना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmvishwakarma.gov.in/ |
योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य हैं, कि देश में कई ऐसे कारीगर है, जो छोटे स्तर पर काम करते है। उनके पास अपनी कला तो है, लेकिन पैसा नहीं। ऐसे ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आर्थिक सहायता देने और रोजगार को शुरू करने हेतू प्रोत्साहित करना है।
विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- इस योजना के लिए आवेदन करने हेतू सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक कर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है।
- फिर आपको मोबाइल एवं आधार वेरिफिकेशन करना है और रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए ‘आवेदन करें’पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद विश्व कर्मा प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर लेना है।
FAQs
क्या है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 ?
यह योजना लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की तरफ से शुरू की गई है जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया था।
इस योजना के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकता है ?
इस विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कारीगर और शिल्पकार आवेदन कर सकते हैं।