Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2024: भारत में रोड एक्सीडेंट एक गंभीर समस्या है, जिसमें हर साल लाखों लोग अपना जीवन गवाते हैं। भारत में हर घंटे लगभग 53 सड़क हादसे होते हैं, जिसमें 19 लोग अपनी जान गंवाते हैं। इनमें से कई लोगों के पास सुरक्षा बीमा भी नहीं होता है।
इसी प्रोब्लम को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश के गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) शुरू की गई है। योजना के अन्तर्गत सड़क हादसे में मृत्यु या विकलांगता के मामले में 2 लाख रुपये तक का बीमा प्रदान किया जाता है।
आज के इस हेल्पफुल आर्टिकल में हम आपकों भारत सरकार की Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है? पीएम सुरक्षा योजना का उद्देश्य, पात्रता, पीएम सुरक्षा के अंतर्गत कितने पैसे मिलते हैं? PMSBY सुरक्षा बीमा प्रीमियम कितना होता हैं? प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2024 में आवेदन कैसे करें आदि। तो अगर आप भी अपने फ्यूचर को सिक्योर करना
चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढे।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2024
योजना का नाम | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना |
किसने शुरु की | पीएम नरेंद्र मोदी ने |
उद्देश्य | दुर्घटनाग्रस्त समय फाइनेशियल सपोर्ट करना |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
मिलने वाली राशि | ₹ 2 लाख तक |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक दुर्घटना बीमा योजना है। जिसे देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 9 मई 2015 को शुरु की गई थीं। इस योजना के तहत किसी दुर्घटना में मृत्यु या विकलांगता होने पर आपको बीमा भुगतान किया जाता है। यह योजना को खासकर देश के गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के लिए बनाई गई हैं।
इस योजना के तहत आपको प्रति वर्ष फैमिली के प्रति मेंबर ₹20 का प्रीमियम भरना होता है और दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में आपको 2 लाख रुपये का बीमा मिलता है। आप जब चाहें तब इसे बंद या री–स्टार्ट भी कर सकते है।
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का उद्देश्य देश के नागरिकों को दुर्घटनाग्रस्त मृत्यु और विकलांगता पर फाइनेशियल सपोर्ट करना है। साथ ही बढ़ती मंहगाई के कारण जो लोग हाई प्रीमियम बीमा पॉलिसी अफॉर्ड नहीं कर सकते, ऐसे आम आदमी भी अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दे सकें।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Eligibility Criteria
अगर आप इस प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्न प्रकार की योग्यता होनी चाहिए।
- आवेदक की आयु सीमा 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक किसी भी बैंक में या पोस्ट ऑफिस में खाता होना चाहिए।
- हर साल अपने बैंक खाते से ऑटोमैटिक प्रिमियम भुगतान के लिए ऑटो-डेबिट की अनुमति देनी होती है।
- बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ
अगर आप उपरोक्त क्राइटेरिया में फिट बैठते है और इस PMSBY के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको निम्न प्रकार के बेनिफिट्स मिलेंगे।
- दुर्घटना के कारण होने वाले मृत्यु या विकलांग होने वाले व्यक्ति के परिवार को बीमा लाभ प्रदान किया जाता है।
- प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मिलने वाली राशि आपको कितनी चोट लगी है उस पर डिपेंड करता है।
- नेत्र या अंग की हानि के मामले मे ₹1 लाख का बीमा लाभ मिलता है।
- अगर किसी का एक्सिडेंट में मृत्यु होता है उस मामले में ₹2 लाख का बीमा मिलता है।
PMSBY सुरक्षा बीमा प्रीमियम कितने होते हैं
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का प्रीमियम प्रति वर्ष ₹20 होता है, जिससे यह भारत की सबसे सस्ती व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजनाओं में से एक है। यह योजना दुर्घटनाग्रस्त मृत्यु और विकलांगता के लिए कवर प्रदान करती है। दुर्घटनाग्रस्त मृत्यु की स्थिति में, योजनाधारक के परिवार वालों को ₹2 लाख बीमा मिलता है।
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना आवश्यक दस्तावेज
अगर आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।
- बैंक खाते की जानकारी
- आयु प्रमाण (जैसे जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र या पासपोर्ट)
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्बर
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन कैसे करें?
अगर आप इस प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको बैंक में जाकर आवेदन करना होगा। आप निम्न प्रॉसेस को फ़ॉलो करके बहुत ही ईजीली Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2024 online Apply कर सकते हैं।
- बीमा योजना में शामिल होने के लिए आपको जिस बैंक में खाता है उस बैंक शाखा में जाना हैं ।
- बैंक से आपको प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2024 का फ़ॉर्म लेना हैं।
- इस आवेदन फॉर्म में आपको अपना नाम, नंबर, एड्रेस, नॉमिनेशन डिटेल्स आदि जानकारी अच्छे से पढ़कर दर्ज कर लेनी है।
- फिर इस आवेदन फ़ॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच करके बैंक में जमा करवा देना है।
- अब आपको ऑटो-डेबिट की अनुमति दे देनी है, ताकी योजना का प्रीमियम हर वर्ष आपके बैंक खाते से ऑटोमैटिक पे हो जाएगा।
तो इस तरह बहुत ही आसानी से Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2024 में आवेदन कर सकते है और 2 लाख का जीवन बीमा पा सकते है।
Conclusion – Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2024 in Hindi
उपरोक्त आर्टिकल में हमने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में सभी जरुरी जानकारी दी। हमने बताया की कैसे आप 20 रुपए का भुगतान करके 2 लाख का Life Insurance प्राप्त कर सकते है। आज बढ़ती महंगाई औरहाई इंश्योरेन्स प्रिमियम के कारण हर आदमी इतना सक्षम नहीं है कि वह मेडिकल लाइफ या फिर एक्सीडेंटल बीमा करवा सके। ऐसे लोगो के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना वरदान रूपी हैं। तो आज ही नजदीकी बैंक जाए और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाएं।
उम्मीद है आपको Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2024 in Hind आर्टिकल पसन्द आया होगा। अगर आपको इस योजना से रिलेटिड कोई सवाल या सूझाव है तो कॉमेंट बॉक्स में बताएं, हम जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास करेगें। और अगर आप ऐसी ही सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां हासिल करना चाहते हैं, तो Yojana 24×7 को बुकमार्क में सेव करके रखें।
आर्टिकल को अंत तक पढ़ने और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद !!