Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana 2024: किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार के द्वारा कई योजनाएं लागू की जाती है। उसी कड़ी में एक और योजना शुरू की गई है। जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है। इस योजना के तहत निवेश करने वाले किसानों को भविष्य में लाभ प्राप्त होगा।
इस प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत हमारे देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को बुढ़ापे में जीवनयापन करने के लिए सरकार के द्वारा पेंशन प्रदान की जाएगी। यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा 31 मई 2019 को शुरू की गई है। इसके तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु पूरा होने पर 3000 रूपये प्रतिमाह की पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana 2024
योजना का नाम | प्रधामंत्री किसान मानधन योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी योजना | केंद्र सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | छोटे और सीमांत किसानों को मिलेगा लाभ |
उद्देश्य | पेंशन प्रदान कर आर्थिक सहायता देना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://maandhan.in/ |
Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana 2024 को किसान पेंशन योजना भी कहते है। इस किसान पेंशन योजना 2024 के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। केंद्र सरकार के द्वारा साल 2022 तक 5 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को इस योजना के तहत सम्मिलित करेगी। उन लाभार्थियों को इस किसान मानधन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
जिसके पास 2 हेक्टेयर या फिर इससे कम की खेती योग्य भूमि होगी। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी किसान की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है, तो इस स्थिति में लाभार्थी की पत्नी को हर माह 1500 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana 2024 के उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को सरकार के द्वारा 60 साल की आयु के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन प्रदान कर आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिससे बुढ़ापे में वे अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करना सकें। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2024 के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाना और भूमिहीन किसानों को सशक्त बनाना है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर उनके भविष्य को सुरक्षित करना और देश के हर किसान का विकास कर उन्हें मज़बूत बनाना ही लक्ष्य है।
Also Read: PM vishwakarma Yojana 2024 : रोजगार बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आज ही करें अप्लाई
दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आयु प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- खेत की खसरा-खतौनी
- बैंक अकाउंट की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
कैसे करें इस योजना के लिए आवेदन?
- योजना में आवेदन करने हेतू सर्वप्रथम अपने करीबी जन सेवा केंद्र (CSC ) में अपने सभी दस्तावेजों को लेकर जाएं।
- अब अपने सभी दस्तावेज़ों को वीएलई (VLE) को दे और ग्राम स्तर उद्यमी वाला एक निश्चित राशि का भुगतान करें।
- फिर VLE आपके आवेदन पत्र से आधार कार्ड को जोड़ेगा और व्यक्तिगत डिटेल्स एवं बैंक डिटेल्स दर्ज करेगा।
- फिर आवेदक की आयु के अनुसार देय मासिक अंशदान की गणना होगी। इसके बाद नामांकन सह ऑटो डेबिट जनादेश प्रपत्र प्रिंट कर ग्राहक से हस्ताक्षरित कराए जाएंगे।
- अंत में VLE उसे स्कैन कर अपलोड करेगा और फिर किसान पेंशन खाता संख्या दी जाएगी। उसके बाद किसान कार्ड का प्रिंटआउट किया जायेगा ।
योजना में लॉगिन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको किसान मानधन की आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/ पर विजिट करना होगा।
- अब होम पेज पर आपको साइन इन के ऑप्शन क्लिक कर अपनी आवश्यकतानुसार ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर न्यू पेज आपको अपना मोबाइल नंबर, यूजरनेम एवं ई-मेल आई, पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको साइन-इन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
आवदेक स्वयं कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/ पर जाना होगा।
- उसके बाद लॉगिन पेज पर लॉगिन करना होगा और अपना फोन नंबर भरना होगा, जिससे पंजीकरण को उसके नंबर से जोड़ा जा सके।
- इसके साथ ही पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और दर्ज कर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे आपको खाली बॉक्स में दर्ज करना होगा। अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आपको अपना व्यक्तिगत और बैंक विवरण आदि सभी जानकारी भरकर सबमिट करनी होगी।
- अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें और भविष्य के लिए सुरक्षित करें।