RBI Assistant Prelims Result 2023: आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स की परीक्षा के परिणामों का इंतजार करने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से असिस्टेंट के 450 पदों को भरने के लिए 18 नवंबर और 19 नवंबर को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद अब परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार था। तो अब वहीं परिणामों की घोषणा कर दी गई है। इस प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। आपको बता दें, कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के द्वारा असिस्टेंट प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा के परिणामों को घोषित कर दिया गया है।
आरबीआई ने यह रिजल्ट पीडीएफ मोड में जारी किया है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://rbi.org.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट के 450 पदों को भरने के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर और 19 नवंबर को किया गया था। इसके बाद अब ये परीक्षार्थी नतीजों की राह देख रहे थे। तो अब परिणाम की घोषणा कर दी गई है। अब प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेंस एग्जाम में सम्मिलित होना होगा। इस मुख्य परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर को किया जाना है। ऐसे में परीक्षार्थियों के पास तैयारी के लिए अधिक समय नहीं है। इसलिए समय का सही प्रयोग करते हुए परीक्षार्थी अपनी तैयारी को अच्छे से कर लें।
13 सितंबर 2023 को जारी हुआ था नोटिफिकेशन ( RBI Assistant Prelims Result 2023 )
आपको बता दें कि आरबीआई की ओर से सहायक भर्ती के लिए 13 सितंबर 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके साथ आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जो 4 अक्टूबर तक चली थी। इसके बाद नवंबर में प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया गया था।
ऐसे चेक करें आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स रिजल्ट
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार कोसबसे पहले आरबीआई के भर्ती पोर्टल पर https://opportunities.rbi.org.in/ पर जाना होगा। इसके बाद ‘वर्तमान रिक्तियां’ टैब को सर्च कर उस पर क्लिक करना होगा । अब यहां तीन लिंक वाला एक ड्रॉप डाउन नजर आएगा। जहां ‘परिणाम’ पर क्लिक करना है। फिर आपको एक नया पेज दिखेगा, जहां आपको प्रीलिम्स रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और परिणाम जांच कर लें । इसके बाद भविष्य के लिए परिणाम की एक कॉपी अपने पास रखें।