मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा होली के शुभ अवसर पर अपने भांजों और भांजियों को सरकारी नौकरी का तोहफा दिया गया है। यह तोहफा राज्य सरकार की ओर से समूह 4 बम्पर भर्तियों के तौर पर दिया गया है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) के द्वारा समूह 4 के अंतर्गत कुल 3047 पदों पर भर्तियां निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च 2023 से शुरू कर दी गई है। इन पदों पर आवेदन करने हेतू मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) के द्वारा अंतिम तिथि 25 मार्च 2023 है। तो इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन कर लें।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होना चाहिए।
आयु सीमा
इसके लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 साल से कम और 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि मध्य प्रदेश सरकार के नियमानुसार, राज्य के आरक्षित वर्गों के लिए उम्मीदवार को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 500 रूपए फीस जमा करनी होगी। जबकि मध्यप्रदेश के आरक्षित वर्गों एससी, एसटी एवं ओबीसी के उम्मीदवार के यह फीस 250 रूपए है। आपको बता दे कि आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा होगा।
परीक्षा का विवरण
इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मार्च 2023 रखी गई है। इसके निकलने के 4 माह बाद यानि 2 जुलाई से उम्मीदवारों के लिए परीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 2 शिफ्टों में करा जाएगी।
ऐसे करें भर्ती के लिए आवेदन
इस भर्ती में आवदेन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को सबसे पहले एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in पर जाना है। फिर आपको रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको ग्रुप 4 भर्ती पर क्लिक करना है। उसके बाद भर्ती के नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ना है और अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करना है । फिर आपको मांगी गई जानकारी आवेदन फॉर्म में भरनी है और सबमिट कर देनी है। सबसे आखिरी में भर्ती से संबंधित सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है।