ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट और कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन परीक्षा देना चाहते थे और किसी कारणवश उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है तो उनके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की तरफ से CMAT, GPAT 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। तो जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वे आधिकारिक वेबसाइट GPAT (gpat.nta.nic.in) और CMAT(cmat.nta.nic.in) पर जाएं और ऑनलाइन अप्लाई करें।
13 मार्च तक कर सकते है अप्लाई
जो उम्मीदवार GPAT और CMAT के लिए आवेदन करना चाहते है, तो अब वे 13 मार्च तक आवेदन कर सकते है। इससे पहले ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) और कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च 2023 तक थी, लेकिन होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है।
अब 14 मार्च से शुरू होगी करेक्शन प्रक्रिया
GPAT और CMAT दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च, 2023 तक चलेगी। परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा बाद में एनटीए की तरफ से कर जाएगी। परीक्षा इंग्लिश मीडियम में होगी और इस परीक्षा की अवधि तीन घंटे रहेगी और ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को CMAT और GPAT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
ऐसे करें परीक्षा के लिए आवेदन
CMAT या GPAT दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करने हेतू सबसे पहले उम्मीदवार को CMAT या GPAT की आधिकारिक साइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है। फिर लॉगिन डिटेल्स को भरें और सबमिट करें। उसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसे आपको भरना है और साथ ही आवेदन शुल्क भी जमा करना है। उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। और अंत में कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।