State Bank Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट फैसिलिटेटर (बीसीएफ) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बैंक के द्वारा 10 मार्च 2023 को जारी हुए विज्ञापन (सं.CRPD/RS/2022-23/35) के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के देशभर में बने कई सर्किल में कुल 868 बीसीएफ के पदों पर भर्ती होनी है। जिनके लिए वैकेंसी निकाली गई है।
किन सर्किल के लिए निकली वैकेंसी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के देशभर में बने कई सर्किल में कुल 868 बीसीएफ के पदों पर भर्ती होगी जिनमें नई दिल्ली, लखनऊ, पटना, जयपुर, भोपाल और चंडीगढ़ सर्किल शामिल है जिनके लिए वैकेंसी निकली है। एसबीआई के द्वारा बीसीएफ की भर्ती संविदा के आधार पर होगी। पीएसबी से रिटायर्ड ऑफिसर्स ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू
एसबीआई के द्वारा जारी विज्ञापन में बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट फैसिलिटेटर (बीसीएफ) पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/ पर जाएं और कैरियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा सम्बन्धित एप्लीकेशन पेज पर जाकर भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 31 मार्च 2023 तक एप्लीकेशन सबमिट कर सकते है। इस आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले उम्मीदवारों को पंजीकरण करना है और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉगिन कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना है।
आवेदन के लिए योग्यता
इस भर्ती में केवल वे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं, जोकि एसबीआई से रिटायर्ड ऑफिसर हो। इसके लिए अधिक जानकारी हेतू नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर लें।
उम्मीदवार आयु-सीमा
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/ पर कैरियर सेक्शन में एक्टिव लिंक से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड करें। फिर बाद में संबंधित एप्लीकेशन पेज पर अप्लाई कर सकते है और फिर 31 मार्च तक एप्लीकेशन सबमिट कर दें।