सरकारी नौकरी करने के इच्छुक व्यक्तियों के पास एक सुनहरा मौका है केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानि सीपीसीबी ने करीब 163 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीपीसीबी की आधिकारिक वेबसाइट https://cpcb.nic.in/ पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन करें। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिकसाइंटिस्ट बी, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर, असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, टेक्निकल सुपरवाइजर, असिस्टेंट, एकाउंट्स असिस्टेंट, जूनियर टेक्निशियन, सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट, अपर डिविजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ ग्रेड-2), जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट, लोअर डिविजन क्लर्क, फील्ड अटेंडेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 163 पदों के लिए भर्ती की जानी है। इन पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके अलावा भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2023 है। जिनमें एससी, एसटी, दिव्यांग, भूतपूर्व कर्मचारी और महिला उम्मीदवारों के आवेदन फीस का भुगतान नहीं करना होगा।
सीपीसीबी के लिए आयु –सीमा
इसमें वैज्ञानिक ‘बी’ के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष और अन्य पदों के लिए 18 से 27 वर्ष है। इसके अलावा वैज्ञानिक ‘बी’ के पद हेतू सीपीसीबी में पहले से काम करने वाले अधिकारियों के संबंध में कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं होगी।
भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और 1000 हजार रूपए फीस का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा। इसके अलावा अन्य पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपए है। जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग, भूतपूर्व कर्मचारी और सभी महिला उम्मीदवारों को फीस का भुगतान नहीं करना है।
ऐसे करें सीपीसीबी के लिए आवेदन !
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले अधिसूचना डाउनलोड करें और सीपीसीबी भर्ती 2023 अधिसूचना से पात्रता की जांच करनी होगी और फिर इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://cpcb.nic.in/ पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा और जरूरी दस्तावेज अटैच करना होगा। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करना है एवं आवेदन पत्र सबमिट कर प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है।