एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस में 480 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। इस जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक,ड्यूटी ऑफिसर, जूनियर ऑफिसर समेत कई अन्य पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसमें शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवार को इसकी आधिकरिक वेबसाइट पर जाना होगा और अप्लाई करना होगा।
क्या होगी शैक्षणिक योग्यता?
इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड या किसी विश्वविध्यालय से पद के अनुसार एसएससी,10वीं, 12वीं, आईटीआई या फिर संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या एमबीए होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक को काम करने का एक्सपीरिएंस होना जरूरी है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु पद के अनुसार अधिक से अधिक 28,30,31, 33,35,38,40,50 या 55 वर्ष तक होनी चाहिए
यह भी पढ़ें – BPSSC RECRUITMENT 2023: बिहार मद्य निषेध विभाग में 64 पदों पर निकली भर्ती,ग्रेजुएट उम्मीदवार 4 जून तक करें आवेदन
कैसे होगा सिलेक्शन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन पर्सनल,वर्चुअल इंटरव्यू,ट्रेड टेस्ट,ग्रुप डिस्कशन और ड्राइविंग टेस्ट के बेस्ड पर किया जाएगा।
वेतन
इसमें चुने गए उम्मीदवार की सैलरी 23,640 रुपये से 75,000 रुपये प्रतिमाह दी जाएगी।
वॉक-इन-रिक्रूटमेंट की तिथि
इस भर्ती में शामिल उम्मीदवार को पद के मुताबिक 25,26,27, 28,29,30 मई 2023 को सुबह 09:30 बजे दोपहर 12:30 बजे तक मुंबई के तय एड्रेस पर पहुंचना होगा।