जो लोग सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं यह उनके लिए बेहद सुनहरा मौका है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त यूनिवर्सिटी में जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए एनटीए के द्वारा एक नोटिफिेकशन भी जारी किया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा इस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए आज से आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
कब तक कर सकते है आवेदन?
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा जारी की गई इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2023 हैं। सभी उम्मीदवारों को इन्हीं तारीखों के बीच आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
21 अप्रैल से खुलेगी करेक्शन विंडो
इस भर्ती प्रक्रिया आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के के लिए 21 से 22 अप्रैल 2023 तक करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। यदि आवेदन में कोई करेक्शन कराना हैं। तो 21 से 22 अप्रैल 2023 तक फॉर्म में करेक्शन करा सकते है।
कैसे करें आवेदन?
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त यूनिवर्सिटी में जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को एनटीए के भर्ती पोर्टल https://recruitment.nta.nic.in/WebInfo/Page/Page?PageId=1&LangId=P पर जाना होगा। फिर इसके माध्यम से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा।। सबसे पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉगिन कर एप्लीकेशन सबमिट करना होगा।
हेल्पलाइन की लें सकते है मदद
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इग्नू जेएटी भर्ती 2023 को लेकर किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन सेवा जारी की है। टेलीफोन नंबर 011-69227700, 011-40759000 पर कॉल करके या ईमेल आईडी ignou.jat@nta.ac.in पर मेल करके उम्मीदवार मदद प्राप्त कर सकता है।