इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है, जो हमें एक दूसरे से जुड़ने और बातचीत करने में सक्षम बनाता है। भारत ऑनलाइन लोगों की आमद को आसान बनाने हेतू अपनी संचार प्रणाली और सेवाओं का डिजिटलीकरण करना चाहता है। इसी कारण सरकार अपनी सभी योजनाओं को इंटरनेट से जोड़ रही है, यहां तक कि आपको अब ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। आप घर पर भी ऑनलाइन वर्क कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए बिजली कनेक्शन की आवश्यकता होती है तो इस बात को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार के द्वार झटपट बिजली कनेक्शन योजना की शुरुआत की गई है। यह योजना राज्य के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार एवं गरीबी रेखा से ऊपर आने यानि एपीएल श्रेणी में आने वाले परिवारों के लिए बेहद मददगार सिद्ध होगी। इस योजना के अंतर्गत अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन बिजली के कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है और केवल 10 दिनों के भीतर ही कनेक्शन लगवा सकते है, इससे अब लोगों के समय और धन दोनों की बचत होगी।
उत्तरप्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना क्या है?
झटपट बिजली योजना विद्युत विभाग द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ राज्य के उन किसानों को प्राप्त होगा, जो इस योजना के शुरू होने से पहले बिजली कनेक्शन के लिए बिजाली विभाग दफ्तर के चक्कर लगाते थे, लेकिन अब घर बैठे ही इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन 10 दिनों में ही बिजली का कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना से सरकारी ऑफिस में जाने वाले आवेदकों का शोषण नहीं होगा, इसके अलावा समय और धन की बचत होगी, राज्य के मुख्यमंत्री की शून्य सहिष्णुता निति के तहत सरकारी अधिकारियो को संचालित किया गया है, कि झटपट बिजली कनेक्शन पोर्टल के जरिए बिजली प्राप्त करने में आ रही परेशानियां को प्राथमिकता से हल किया जाये।
क्या है झटपट बिजली कनेक्शन योजना का उद्देश्य?
यूपी सरकार के द्वारा झटपट बिजली कनेक्शन योजना का शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के उन गरीब वर्ग के लोगों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध करना है, जो अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण बिजली कनेक्शन नहीं ले पाते है। इस योजना के माध्यम से वे लोग बिना सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाए ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आसानी से आवेदन कर सकते है और बिजली कनेक्शन लगवा सकते है।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना हेतू जरूरी कागजात
इस योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन हेतू ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड, फोटो के साथ कोई भी सरकारी आईडी कार्ड या फिर राशन कार्ड की प्रति और अनापत्ति प्रमाण पत्र जैसे कागजातों की जरूरत होती है।
कैसे करें योजना में ऑनलाइन पंजीकरण?
इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट http://jtp.uppcl.org/online/frmLogin.aspx पर जाना होगा। अगर आप न्यू आवेदनकर्ता है, तो आपको होम पेज पर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करना होगा। तब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ज मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा। इसका इस्तेमाल करने यूजर्स वेबसाइट में लॉगिन कर ले। अब आपके सामने डैशबोर्ड सेक्शन में झटपट कनेक्शन योजना आवेदन फॉर्म खुलेगा। जिसमें सभी जानकारियों को भरकर सभी दस्तावेजों को अपलोड कर लेना है और सबमिट कर देना है। जिसके बाद फॉर्म का अधिकारियों के द्वारा 24 से 36 घंटों में मूल्यांकन किया जाएगा, जिसकी जानकारी आपको एसएमएस द्वारा आपके मोबाइल पर दे दी जाएगी।
कैसे करें नए बिजली कनेक्शन में लोड़ बढ़ाने हेतू आवेदन?
झटपट बिजली कनेक्शन योजना के अंतर्गत कनेक्शन पर लोड़ बढ़ाने के लिए आवेदन करने हेतू सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आपको कनेक्शन सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपको ड्राप डाउन मेन्यू से अप्लाई फॉर न्यू इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन एंड Load Enhancement पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां ‘नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें’ पर आपको क्लिक करना है फिर आपकी स्क्रीन पर एक और न्यू पेज खुल जाएगा। जिसमें आपको कुछ जानकारियां और कैप्चा कोड दर्ज करना है और “पंजीकरण करे” पर क्लिक कर देना है, इस प्रकार आपके बिजली कनेक्शन का लोड बढ़ने की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।