सरकारी नौकरी का इंतजार पर रहे उम्मीदवारों के पास बेहद ही सुनहार मौका है। डाक विभाग ने स्टाफ कार ड्राइवर पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 31 मार्च तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। विज्ञापन के मुताबिक भारतीय लोगों से स्टाफ कार ड्राइवर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम तीन साल का हल्के एवं भारी वाहनों को चलाने का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होना अति आवश्यक है।
डाक विभाग भर्ती डिटेल्स
डाक विभाग में स्टाफ कार ड्राइवर के कुल 58 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया गया है। यदि आप इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक है तो बता दें कि, भारतीय नागरिकों से स्टाफ कार ड्राइवर पद हेतू आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत तमिलनाडु सर्किल में अभ्यर्थियों की भर्ती होनी है।
शैक्षणिक योग्यता
डाक विभाग के द्वारा निकाली गई इस भर्ती प्रक्रिया में हल्के और भारी वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इसके अलावा उनको मैकेनिज्म की जानकारी होनी जरूरी है। इसके साथ ही दोनों तरह के वाहन चलाने का तीन साल का अनुभव होने चाहिए एवं दसवीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
भर्ती के लिए आयु सीमा
डाक विभाग में भर्ती के लिए आवेदन करने हेतू उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक होनी चाहिए। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में पांच साल की छूट दी गई है। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग के लिए तीन साल की छूट प्रदान की जाएगी।