RRC SER Recruitment 2023: रेलवे द्वारा प्रकाशित अधिकारी सूचना की माने तो साउथ ईस्ट रेलवे ने कोलकाता में अप्रेंटिस पद हेतु सरकारी नौकरीके लिए सूचना जारी की है, तो जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी को प्राप्त करना चाहता है वह कृपया कर योग्यता एवं पात्रता को ध्यान से पढ़ें, जैसेशैक्षणिक योग्यताआवेदन प्रक्रियाआयु सीमा इत्यादि शामिल है
प्रकाशितसूचना की माने तोसाउथ ईस्ट रेलवे भर्ती 2023 के लिए कुल 1785 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है, बता दे कीभी इच्छुक उम्मीदवार रेलवे में सरकारी नौकरी करने की अभिलाषा रखते हैं वह आगामी 28 दिसंबर 2023 तक नीचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपको नीचेदी गई है
RRC SER Recruitment 2023 – Overview
संगठन का नाम | रेलवे भर्ती सेल, दक्षिण पूर्व रेलवे (आरआरसी एसईआर), कोलकाता |
पोस्ट नाम | Apprentice (शिक्षु) |
कुल रिक्ति | 1785 पदों |
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता? | 10th Passed + ITI Degree |
आवश्यक आयु सीमा? | 15 to 24 years (As On 01-01-2024) |
कौन आवेदन कर सकता है? | Indian Citizen (Male /Female) |
Apply Mode | Online |
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि | 29-11-2023 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 28-12-2023 |
आवेदन शुल्क | SC/ST/PWD/ Female – No FeeAll Others – Rs. 100/- |
चयन प्रक्रिया | 10वीं और आईटीआई मार्क्स, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर मेरिट सूची |
नौकरी करने का स्थान | दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की विभिन्न इकाइयाँ और प्रभाग। |
Official Website | www.rrcser.co.in |
CG Police Constable Recruitment 2023 | Click Here Fast |
RRC SER Recruitment 2023 Notification?
जानकारी के लिए बता दे की काफी सारे बेरोजगार युवा जोरेलवे में नौकरी करना चाहते हैं वह लंबे समय से इंतजार कर रहे थे हालांकि अब उनके इंतजार का घड़ी खत्म हो गया है अबरेलवे साउथ ईस्ट रेलवे नेइन बेरोजगार युवाओं के लिएभारतीय जारी कर दी है जो की दसवीं तथा आईटीआईसंबंधित ट्रेड में पास कर रेलवे का तैयारी कर रहे हैं और रेलवे में नौकरी करने का इच्छा भी रखते हैं
आपकी जानकारी के लिए आपकी जानकारी के लिए बताते चले की रेलवे मेंभारती कर प्राप्त करने हेतु योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा जिसके लिएआपको कोई समस्या ना होआपको नीचे स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारीदेखने को मिल जाएगी तथा आवेदक लिंक भी आपको नीचे प्रदान किया गया है जिसके सहायता से आप रेलवे में नौकरी हेतु ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे
RRC SER Recruitment 2023 Total Vacancy
प्रकाशित सूचना की माने तो रेलवे ने कुल1785 पदों पर दसवीं तथा आईटीआई पास कर चुकी युवाओं के लिए भारतीय जारी की है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आगामी 28 दिसंबर 2023 तक स्वीकार किया जाएगा
RRC SER Recruitment 2023 Required Documents
रेलवे भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार के उपयोग में आने वाले कुछ आवश्यक दस्तावेज की सूची नीचे दी गई है
- उम्मीदवार काएक्टिव ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- दसवीं तथा आईटीआई का मार्कशीट तथा संबंधित कागजात
- फोटोग्राफ्स तथा सिग्नेचर
- आधार कार्ड में अंकित अंकित आईडी प्रूफतथा आपके घर कापता
- जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस (यदि योग्य है तो)
How to Apply For RRC SER Recruitment 2023
साउथ ईस्ट रेलवे 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का संपूर्ण प्रक्रिया आपको नीचे दर्शाया गया है जिसके मदद से आप साउथ ईस्ट रेलवे भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे
- RRC SER Recruitment 2023 के लिए अगर आप आवेदन भरना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपको रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करना होगा
- रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित करने के बाद आपको नोटिस वाले लिंक पर क्लिक करना होगा |
- वही लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन का एक लिंकदिखाई देगा
- अप्रेंटिस वाले लिंक पर क्लिक करके आप अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र कोसही पूर्वक भरे तथा मांगे गए सभी दस्तावेज को अपलोड कर एक बार पुनः जरूर चेक करें तथा स्क्रीनशॉटले ले ताकि भविष्य में काम आ सके|
Apply Online | Apply Now |
Download Notification | Download Now |