Saur Krishi Aajeevika Yojana: किसानों की आय बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है। जिसका नाम है सौर कृषि आजीविका योजना (SKAY)। इस योजना के अंर्तगत किसान अपनी बंजर जमीन पर सोलर प्लांट लगवा कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। राजस्थान में सौर ऊर्जा संयंत्रों को स्थापित करने हेतू सौर कृषि आजीविका योजना को 17 अक्टूबर 2022 को ऊर्जा मंत्री भवन भवन सिंह भाटी के द्वारा लांच की गई है। इस योजना से जुड़ने के लिए राज्य सरकार ने एक पोर्टल भी तैयार किया है। जहां पर किसान अपना रजिस्ट्रेशन करके अपने दस्तावेज अपलोड करके अंशदान दे सकते हैं। इसके साथ ही वे सोलर एनर्जी प्लांट लगाने वाले डेवलपर से भी जुड़ सकते हैं।
Saur Krishi Aajeevika Yojana सौर कृषि आजीविका योजना क्या है?
सौर कृषि आजीविका योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार की ओर से किसानों की आय बढ़ाने के मकसद से की गई है। इसके अंर्तगत किसानों की बंजर और अनुपयोगी जमीन पर डवलपर के जरिए सौर ऊर्जा संयंत्र को स्थापित किया जाएगा। ताकि किसानों की आय में वृद्धि होगी और किसान अतिरिक्त कमाई कर सकते है। इस योजना के अंर्तगत किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
Saur Krishi Aajeevika Yojana कृषि आजीविका योजना को शुरू करने का उद्देश्य?
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए पूर्व निर्धारित राशि के आधार पर बंजर भूमि को लीज यानि किराए पर देने का मौका देकर राज्य के प्रचुर भूमि संसाधनों का प्रयोग करना है। जिसके लिए राजस्थान डिस्कॉम्स ने एक ऑनलाइन पोर्टल भी तैयार किया है। इसके माध्यम से ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए किसान अपनी जमीन को लीज पर देने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं और सौर ऊर्जा संयंत्र के विकासकर्ता भी पंजीकृत किसानों तक पहुंचने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इससे किसानों को लाभ होगा और उनकी आय में बढ़ोतरी होगी।
इस योजना के अंर्तगत स्थापित होने वाले सौर ऊर्जा संयंत्र से उत्पादित होने वाली बिजली आसपास के क्षेत्र के लोगों को ही मिलेगी। इसके साथ ही उनको दिन के समय कृषि कार्य के लिए बिजली उपलब्ध हो सकेगी। इसके अलावा किसानों की बंजर पड़ी जमीन का सदुपयोग किया जा सकेगा।
किसान की बंजर जमीन पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगी सरकार
राजस्थान सरकार की इस योजना के अंर्तगत राज्य सरकार किसानों की बंजर पड़ी जमीन को लीज पर लेगी और उस पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगी। सरकार की ओर से किसानों को अपनी बंजर जमीन का किराया दिया जाएगा। ताकि उनकी अतिरिक्त आय हो सके। इस योजना की सबसे खास बात यह हैं कि इसके अंर्तगत किए जाने वाले बिजली उत्पादन को आसपास के इलाकों में ही सप्लाई किया जाएगा। इससे प्रदेश में बिजली की खपत में भी कमी आएगी और सौर ऊर्जा का प्रयोग बिजली उत्पादन में हो सकेगा।
योजना में आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज
सरकार की इस योजना में आवेदन करने के लिए इच्छुक किसान के पास कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र ,किसान का भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र,खेत की खतौनी के कागजात, किसान की बैंक पासबुक,पासपोर्ट साइज फोटो और आवदेन किसान का मोबाइल नंबर जो की आधार कार्ड से लिंक हो,का होना अनिवार्य है।
कैसे करें इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन?
- सौर कृषि आजीविका योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- उसके बाद आपको होम पेज पर फॉर्मल लॉगिन के सेक्शन में Register Here के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- अब इस पर आपको मोबाइल नंबर, पुरा नाम, यूजर टाइप भरना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपनी भूमि का पूरा विवरण देना होगा।
- उसके बाद आपको पंजीकरण शुल्क जमा ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
- इसके बाद फिर आपको सभी जानकारी अच्छे से चेक करनी है और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
आवेदन करने से पहले Saur Krishi Aajeevika Yojana से जुड़े दिशा-निर्देश
अगर आप इस योजना के अंर्तगत अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इस योजना के संबंध में विभागीय वेबसाइट पर जो किसानों के लिए पंजीकरण हेतू जो जरूरी दिशा- निर्देश दिए गए हैं एक बार उन्हें जरूर पढ़ लेना चाहिए। इससे आप आसनी से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और योजना संबंधित नियमों की भी जानकारी हो जाएगी।