SSC Delhi Police Constable Exam 2023: एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का 14 नवंबर से 3 दिसंबर 2023 तक आयोजन किया जाना है। जिसके लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे सभी एग्जाम की गाइडलाइंस के बारे पहले ही जान लें, जिससे परीक्षा के समय उन्हें परेशानी सामना नहीं करना पड़े।
बता दें कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) की ओर से दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा की शुरुआत कल यानी 14 नवंबर 2023 से हो रही रही है। सीबीटी एग्जाम का आयोजन निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 3 दिसंबर 2023 तक किया जायेगा। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे इस परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले एसएससी की तरफ से निर्धारित की गई परीक्षा गाइडलाइंस ध्यान से पढ़ लें। जिससे परीक्षा के वक्त आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
SSC Delhi Police Constable Exam 2023
एडमिट कार्ड एवं आईडी प्रूफ साथ में रखना जरूरी
जो भी उम्मीदवार कल से शुरू हो रही परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि में से एक अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं जिससे आपका वेरिफिकेशन हो सके। बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
परीक्षा से पहले 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे
परीक्षार्थी अपनी उपस्थिति एग्जाम सेंटर पर 1 घंटे पहले उपस्थिति दर्ज करें, तय समय के बाद आपको किसी भी प्रकार से केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी और आप परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे।अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे- मोबाइल, पेन ड्राइव, स्कैनर, इलेक्ट्रॉनिक पेन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड आदि साथ लेकर न जाएं।
क्या होगा परीक्षा का पैटर्न
एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) प्रकार की होगी। जिसमें उम्मीदवारों से मल्टीपल ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें प्रश्नों की संख्या 100 होगी और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। इस परीक्षा में जनरल नॉलेज एवं करेंट अफेयर्स विषय से 50 प्रश्न, रीजनिंग विषय से 25 प्रश्न,न्यूमेरिकल एबिलिटी से 15 प्रश्न एवं कंप्यूटर के फंडामेंटल,MS एक्सल, कम्युनिकेशन,MS वर्ड,डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू और वेब ब्राउजर से संबंधित 10 सवाल आएंगे।