UPSC IFS Main Exam: भारतीय वन सेवा (आईएफएस) मेन्स परीक्षा 2023 के लिए 17 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कैंडिडेट्स संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरा सत्र दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। कैंडिडेट्स को यह ध्यान देना होगा, कि वह परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते है।
UPSC IFS Main Exam
26 नवंबर को होगी आईएफएस की परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेंस (आईएफएस) की परीक्षा के लिए 17 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। बता दें, कि इस का आयोजन 26 नवंबर 2023 को कराया जाएगा। जिसके लिए यूपीएससी की तरफ से एक आधिकारिक सूचना भी जारी की गई है। तो जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले है वे सभी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
- आपको बता दे,कि इस परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। जिसके अनुसार पहली पाली सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक, वहीं दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर प्रवेश दिया जाएगा।
- इस प्रकार डाउनलोड कर सकेंगे आईएफएस परीक्षा के एडमिट कार्ड
- यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (आईएफएस) मेंस की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतू उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर “ई-प्रवेश पत्र” सेक्शन पर क्लिक करना है।
- अब इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (आईएफएस) मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना है।
- फिर अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और सभी जरूरी विवरण समेत अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- लॉगिन होने के बाद अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प सर्च करें और जरूरी डिटेल्स भरें।
- अब आपके सामने प्रवेश पत्र ओपन हो जाएंगे,जिसके बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल कर रखे लें।
- इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेंस परीक्षा (आईएफएस) एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमे दी गई डिटेल्स को अच्छी तरह चेक कर लें।