AIBE 18 Registration: बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा ऑल इंडिया बार परीक्षा 18 का आयोजन रद्द कर दिया है। इसके अलावा एआईबीई 18 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर थी, जिसे बढ़ा कर 10 नवंबर कर दिया गया था। बता दें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार परीक्षा की तिथि को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया है। काउंसिल के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके अनुसार,अब एआइबीई 18 का आयोजन 10 दिसंबर को किया जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकरिक वेबसाइट https://allindiabarexamination.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते है।
1 से 5 दिसंबर के बीच जारी होंगे एडमिट कार्ड
आपको बता दें, कि इसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 1 दिसंबर से 5 दिसंबर 2023 के बीच जारी कर दिए जाएंगे। इससे पहले बीसीआई के द्वारा इस एआईबीई 18 परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को और अब 3 दिसंबर को किए जाने की घोषणा की गई थी।
16 नवंबर तक कर सकते है आवेदन
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के द्वारा परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए आवेदन करने की तारीख भी आगे बढ़ा दिया था। इस जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार अब 16 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा। बीसीआई ने फीस भुगतान के लिए अंतिम तिथि 17 नवंबर निर्धारित की है।
कितनी होगी फीस?
इस परीक्षा में आवेदन करने वाले जनरल वर्ग उम्मीदवारों को आवेदन फीस के 3250 रुपए जमा करने होंगे है। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 2500 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। यदि उम्मीदवार से आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो गई हो, तो वह अपने आवेदन फॉर्म में 19 नवंबर तक करेक्शन करा सकते है।
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
- इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के एआईबीई 18 के लिंक पर क्लिक करना है
- फिर अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना है और एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दे।
- उसके बाद भविष्य के लिए एक प्रिंट निकाल कर रखें।