UP Gaushala Yojana 2023: पूरे देश में कई प्रकार की गौशाला स्थित है। इन सभी गौशालाओं के विकास हेतू सरकार के द्वारा लगातार कोशिशें की जाती है। जिसके लिए सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती है। ऐसी ही एक योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा की गई है। जिसका नाम यूपी गौशाला योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा गौशालाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
क्या है यूपी गौशाला योजना 2023?
यूपी की गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन के लिए उत्तरप्रदेश गौशाला अधिनियम 1964 की शुरुआत की गई है। पूरे राज्य में इस अधिनियम को लागू किया जाएगा। उत्तरप्रदेश में करीब 498 गौशाला है, जिनके लिए यूपी सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ताकि इनका विकास किया जा सके। इन योजनाओं के जरिए गौशाओं के विकास के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा गौशालाओं में काम करने वाले लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी गौशालाओं का पंजीकृत होना बहुत जरूरी है। गौशाला प्रबंधक के द्वारा गौशाला का रजिस्ट्रेशन प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली, उत्तर प्रदेश के द्वारा किया जाता है। यह पंजीकरण आवेदक के द्वारा खुद या फिर किसी सीएससी केंद्र के माध्यम से भी किया जाता है। राज्य के लोगों को गौशाला पंजीकरण कराने हेतू किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं है बल्कि घर पर ही बैठे बैठे खुद आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से गौशाला पंजीकरण कर सकते है।
गौशाला योजना का उद्देश्य क्या है?
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई इस यूपी गौशाला योजना का मुख्य उद्देश्य यूपी की सभी गौशालाओं का विकास करना है। इसके माध्यम से गौशालाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। इसके अलावा गौशाला में काम करने वाले लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ताकि वह बेहतर प्रबंधन कर सकें। इस योजना के माध्यम से गौशालाओं का विकास किया जा सकेगा। इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।
कैसे करें यूपी गौशाला योजना में रजिस्ट्रेशन?
- सर्वप्रथम आवेदक प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर दिख रहे होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में गौशाला का नाम, एस्टेब्लिशमेंट डेट, जिला, एप्लीकेंट नेम, फादर नेम, यूजरनेम, ईमेल और पासवर्ड जैसी जरूरी जानकारियां भरनी होगी।
- उसके बाद आपको यह फॉर्म सबमिट करना होगा।
- अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
- फिर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा।
- जैसे ही आप लॉगिन करेंगे आपके सामने आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
- जिसमें आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारियां भरनी होगी और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर सबमिट करना होगा।
- तो इस योजना में आवेदन करने के इच्छुक आवेदन इस लिंक http://ahgoshalareg.up.gov.in/ पर विजिट करें और आवेदन करें।