UP Gopalak Yojana 2024: उत्तर प्रदेश में आज भी कई ऐसे लोग है जो पढ़े-लिखे होने के बाद भी बेरोजगार है इसी समस्या को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार अपने-अपने स्तर से विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू करती रहती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गई है। इस योजना का नाम यूपी गोपालक योजना (UP Gopalak Yojana) रखा है। यह योजना राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए बैंक द्वारा लोन के ऑप्शन उपलब्ध कराए जाएगे।
UP Gopalak Yojana 2024: क्या है यूपी गोपालक योजना ?
योजना का नाम | यूपी गोपालक योजना |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | रोजगार के लिए लोन प्रदान करना |
इस योजना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुरू किया गया है। इसमें राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को बैंकों से 9 लाख रुपए तक का लोन दिलवाया जाएगा। लेकिन बैंक के द्वारा इस लोन का लाभ 10 से 20 गाय रखने वाले पशुपालकों को ही दिया जाएगा। इसके अलावा, जो गाय भैंस पालते है ऐसे पशुपालकों के पास कम से कम 5 पशु होने चाहिए।
यूपी राज्य से जो भी लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है। उनको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। इस यूपी गोपालक योजना 2024 के तहत पशुपालकों को 10 पशुओं के अनुसार 1.5 लाख की लागत से खुद की पशुशाला का निर्माण करना होगा। उसके बाद ही इस योजना के तहत लोन ले सकेंगे और बेरोजगार युवा अपना खुद का डेयरी फार्म खोल सकते है।
Aim of UP Gopalak Yojana: यूपी गोपालक योजना का उद्देश्य
उत्तरप्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए लोन प्रदान करना है। इस यूपी गोपालक योजना 2024 के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाना है। इसके अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवा को डेरी फार्म खोलने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार बैंक के द्वारा लोन मुहैया कराएगी। ताकि वह अपना खुद के रोजगार की शुरुआत कर सके। इस योजना से सभी बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना और यूपी राज्य को उन्नति की तरफ ले जाना है।
UP Gopalak Yojana: पात्रता
- यूपी के बेरोजगार युवा पशुपालक इसका लाभ ले सकते हैं।
- आवेदक उत्तप्रदेश का स्थाई निवासी हो ।
- पशुपालकों के पास कम से कम 5 पशु होने जरुरी है जो पशु दूध देने वाला हो।
- आवेदक की वार्षिक आय 1 लाख रूपये या उससे कम हो।
UP Gopalak Yojana: यूपी गोपालक योजना में आवेदन कैसे करे ?
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले अपने नजदीकी चिकित्सा अधिकारी के पास जाकर आवेदन फॉर्म लेना होगा।
- फिर आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भरकर संबंधित दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
- इसके बाद इस फॉर्म को उसी पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जमा कराना होगा।
- अब यह आवेदन फॉर्म को चिकित्सा अधिकारी ’पशु चिकित्सा अधिकारी’ को पास भेजा जायेगा। इसके बाद आप आवेदन फॉर्म को निदेशालय में भेजा जाएगा।
- उसके बाद फिर एक चयन समिति के माध्यम से आपके आवेदन पर विचार होगा, जिसमें सी.डी.ओ अध्यक्ष, सी.वी.ओ सचिव एवं नोडल अधिकारी सम्मिलित होंगे। ऐसे इस योजना के अंतर्गत आप आवेदन कर सकते है।