UP Police Constable Recruitment 2023: UPPRPB ने कॉंस्टेबल पद पर 60,000 से ज़्यदा खाली पदों को भरने का नोटिफिकेशन जारी की है इक्षुक एवं योग्य उम्मीदवार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in.पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है,
UP Police Constable Recruitment 2023: अधिकारिक घोसणा मे कहा गया हैं की पुलिस मे सिविलियन पुलिस कंस्टेबल के भर्ती पर सीधी भर्ती 2023 नय वेतनमान मे वेतन बैंड 5200 – 20200 ग्रेड वेतन 2000 और मैट्रिक्स 21700 के तहत निम्नलिखित रिक्त पदो को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किय जाते है उतर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोनोत्री बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा के अनुसार , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उतर प्रदेश मे पुलिस कंस्टेबल के 60,244 रिक्त पदो पार भर्ती करने का आदेश जारी किया है ।
UP Police Constable Recruitment 2023: इस साल यूपी पुलिस कंस्टेबल भर्ती के लिए 25 लख से ज़्यदा आवेदन आने की उम्मीद है कॉंस्टेबल रिक्तिया मे 24102 पद अनरक्षित है और 6024 पद पर ईडब्लूएस के लिए 16264 पद ओबीसी के लिए 12650 पद एससी के लिए और 1206 पद एसटी के लिए अनरक्षित है पदो के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपय तक किया गया है पुरुषो के लिए 18 वर्ष से 22 वर्स , और महिला वर्ग के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष और एससी /एसटी / ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुंसीमा मे 5- 5 सालंकी छुट दी गई है
UP Police Constable Recruitment 2023 Age Limit आयु की गड़ना 1 जुलाई से 2023 से की जायगी
UP Police Constable Bharti. 2023 आवेदन शुरु :
यूपी पुलिस कंस्टेबल भर्ती के आवेदन करने के लिए इक्षुक एवं योग्य उम्मीदवार 27 दिसंबर से इन पदो के लिए पंजीकरण कर सकते है आवेदन करने के लिए आपको इसके अधिकारिक वेबसाईट पर जाना। होगा
UP Police Constable Recruitment 2023 Overview:
अनरक्षित वर्ग | 24102 पद |
इडब्लूएस | 6024 पद |
ओबीसी | 16264 पद |
अनुसूचित जाति | 12650 पद |
अनुसूचित जनजाति | 1204 पद |
UP Police vacancy 2023: यूपी पुलिस कंस्टेबल भर्ती हाईलाइट
हाल हि मे इस साल से शुरु होने वाली यूपी पुलिस कंस्टेबल ओरीक्षा हाईब्रिड तरीके से आयोजित की जाइएगी इसका मतलब परीक्षा प्रशन पत्र कम्प्यूटर स्क्रीन ओर प्रदर्शित किया जायगा और उम्मीदवार अपने उतर ओएमआर शिट पर अंकित किया जायगा, UP Police Constable Bharti. 2023 के बारे मे पुरा देख ले यूपी पुलिस वेकन्सी 2023 के बारे मे पुरा लेख देखे । निचे पुरा विवरण दिया गया है
UP Police Constable Recruitment 2023: यूपी पुलिस कंस्टेबल पात्रता मापदंड
यूपी पुलिस कंस्टेबल रिक्ति 2023 के बारे मे सभी योग्यता सही विवरण यहा देखे
रिक्तियो की संख्या | 60,244 |
पद | सीवीलियन पुलिस कंस्टेबल |
वेतन | 5200 – 20200 , ग्रेड वेतन 2000 |
प्रारंभिक वेतन | 21,700 /- रुपय प्रति माह |
RRC SER Recruitment 2023 | Click Here Fast |
योग्यता : इन पदो के किसी भी विषय मे कोई भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी ( इंटर) की होनी चाहिए अगर दो या उससे ज़्यदा उम्मीदवारों का मार्क्स बराबर आते है तो डोएक लेवल वाले उम्मदवारों एनसीसीबी सर्टिफिकेट व परदेशिक सेना मे दो वर्ष की सेवा का अनुभव वाले उम्मदवारों को परेफ़्रेन्स दी जायगी
आयु सीमा: पुरुषो के लिए 18 वर्ष से 22 वर्स , और महिला वर्ग के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष और एससी /एसटी / ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुंसीमा मे 5- 5 सालंकी छुट दी गई है, आयु की गड़ना 1 जुलाई से 2023 से की जायगी
शारीरिक मानक पुरुषो के लिए
UP Police Constable Recruitment 2023: समान्य ,ओबीसी , एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लम्बाई कम से कम 168 सेंटिमिटर होनी चाहिए सीना बिना फुलाय कम से कम 79 सेंटिमिटर होनि चाहिय तथा फुला कर 84 सेंटिमीटर होनी चाहिए एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए लम्बाई 160 सेंटिमीटर हो सीना बिना फुलाय कम से कम 77 सेंटिमीटर होनि चाहिए फुला कर कम से कम 82 सेंटिमीटर होनी चाहिए
महिलाओ के लिए शारीरिक मानक
समान्य ओबीसी ऐससी वर्ग के महिलाओ के लिए लम्बाई कम से कम 152 सेंटिमीटर होनी चाहित एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए लम्बाई कम से कम 147 सेमी होनी चाहिए वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए
UP Police vacancy 2023: चयन प्रक्रिया
आरआरसी एसईआर अप्रेन्टिस भर्ती की प्रमुख तिथि :
उम्मीदवारों को आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि:- 29-11-2023
तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28- 12 -2023
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 28 -12 -2023 तक है
उम्मीदवरों को ऑनलाइन आवेदन करने की योग्यता :
आरआरसी एसईआरअप्रेन्टिस भर्ती 2023 मे आवेदन करने वाले उम्मदवारों के पास 10 की डिग्री किसी भी मान्यता प्रपत स्कूल से होनी चाहिए इसके साथ हि समाबंधित ट्रेड मे आईटीआई की सर्टिफिकेट भी होनी चाहिए जिसमे की एसीविटी और एससिविटी से मान्यता प्राप्त हो उम्मीदवार ध्यान रखे की 10 कक्षा मे न्यूनतम 50 % अंक होनी चाहिए ट्रेड अप्रेन्टिस के लिए आवेदन ऑनलाइन हि जमा होगा
RRC SER Recruitment 2023 : आयु सीमा
आरआरसी एसईआर 1785 अप्रेन्टिस वेकन्सी आवेदन करने वाले उम्मदवारों की नियुतम आयुसीमा 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष के बिच होनी चाहिए आयु की गड़ना 01 जनवरी 2024 को की जाइएगी एससी /एसटी उम्मीदवारों के लिए नियमनुसार आयु मे छुट दी जाइएगी
आवेदन शुल्क :
- ओबीसी समान्य वर्ग के अभ्यर्थीयो के लिया : 100 / रुपय है और एससी / एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नही लिया जायगा
- आवश्यक दास्तवेज
- ईमेल आईडी
- अंक तालिका के साथ शैक्षणिक योग्यता
- फोटो हस्ताक्षर
- आईडी और पता प्रमाण
- जाति प्रमाण पत्र ( जेनरल वालो के लिए जाति नही लगेगा)
RRC SER Recruitment 2023 : आवेदन प्रक्रिया
- आरआरसी एसईआर भर्ती 2023 के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- होमपेज पर नोटिस लिंक पर क्लीक करे जिसके बाद आपको आरआरसी एसईआर भर्ती अधिसूचना का लिंक दिखाई देगा
- उसे वसा से डाउनलोड कर के पुरा पढ़े ताकि आपको पात्रता मापदंड और ऑनलाइन प्रक्रिया का विस्तृत जानकारी प्राप्त हो
- पृष्ठ पर उपलब्ध ऑनलइन आवेदन के लिंक पर क्लीक करे और पंजीकरण करे
- आवेदन शुल्क भुगतान करे ऑनलाइन आवेदन का अंतिम रूप मे सबमिट कर के प्रिंटआउट प्राप्त कर ले