UPSC NDA/NA 1 2024: एनडीए एनए परीक्षा के लिएआवेदन करने वाले एससी/एसटी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। तो वहीं अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। अप्रैल 2024 में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से कुल 400 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
UPSC NDA/NA Exam I Exam 2024
- अप्रैल में यूपीएससी एनडीए एनए परीक्षा का होगा आयोजन
- आधिकारिक वेबसाइट्स upsc.gov.in पर करें ऑनलाइन अप्लाई
- 09 जनवरी 2024 तक इस परीक्षा के लिए कर सकते है आवेदन
यूपीएससी एनडीए, एनए परीक्षा 1 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि अब वे बिना देरी करें फौरन अप्लाई कर दें, क्योंकि आगामी 09 जनवरी 2024 को इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने वाली है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतू आधिकारिक वेबसाइट्स https://upsc.gov.in/ या https://upsconline.nic.in/ पर जाकर तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। आपको बता दें, कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी परीक्षा (I) 2024 के लिए 20 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर दी गई थी। जिसमें एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसके अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी। जबकि अब 9 जनवरी 2024 को यह प्रक्रिया समाप्त हो रही है।
इतनी देनी होगी फीस
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट प्रदान की गई है। जबकि अन्य वर्ग उम्मीदवारो को बतौर आवेदन शुल्क 100 रुपये देना होगा। इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2024 में किया जाएगा। जिसके माध्यम से कुल 400 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ऐसे करें यूपीएससी एनडीए और एनए भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन
- यूपीएससी एनडीए, एनए परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतू उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद,’यूपीएससी की परीक्षाओं और ऑनलाइन आवेदन के लिए ओटीआर’ पर जाना है। फिर रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- अब उम्मीदवार को फॉर्म भरना है और शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करना होगा और अंत में भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।