UPSC NDA NA I 2023: जो सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है, उन युवाओं के लिए खुशखबरी है। यूपीएससी ( संघ लोक सेवा आयोग) ने एनडीए, एनए और सीडीएस परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए है। जो आवेदक इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अधिकारी बनना चाहते है, उनके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।12वीं पास उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
यूपीएससी एनडीए और एनए भर्ती परीक्षा 2023 के जरिए अलग-अलग विंग जैसे आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और 12 कैडेट एंट्री की 350 से अधिक भर्तियां की जाएंगी। योग्य उम्मीदवार, 10 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं जबकि एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक खोली जाएगी।
यूपीएससी एनडीए, एनए के लिए परीक्षा डेट
यूपीएससी के द्वारा 16 अप्रैल 2023 को एनडीए के आर्मी, नेवी और एयरफोर्स विंग में 151वें कोर्स और113वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) में प्रवेश करने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जो 2 जनवरी 2024 से शुरू होगा।
यूपीएससी एनडीए और एनए (I) परीक्षा 2023 भर्ती की डिटेल्स
भारतीय फौज: 208 पद (महिलाओं के लिए 10 पद समेत)
भारतीय नौसेना: 42 पद (महिलाओं के लिए 3 पद समेत)
भारतीय वायु सेना: 120 पद ( फ्लाइंग में महिलाओं के 2 पद समेत कुल 92 पद, ग्राउंट ड्यूटी टेक में महिलाओं के 2 पद समेत कुल 18 पद, ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक में महिलाओं के 2 पद समेत कुल 10 पद
नवल एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम): 25 पद (केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
कुल खाली पदों की संख्या – 395 पद
आवेदन करने के लिए योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से12वीं पास उम्मीदवार यूपीएसस एनडीए या एनए 2023 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा योग्य उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2004 से लेकर 01 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु-सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन करने के लिए शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी और सभी महिलाओं को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। आवेदनकर्ता अपनी फीस इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई चालान के माध्यम से कर सकते है।