UPUMS Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस की तरफ से नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती शुरू की गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
बता दें, कि उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस के द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस संस्थान में नर्सिंग के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जून 2023 है। सभी योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.upums.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
UPUMS Recruitment 2023
भर्ती डिटेल्स
इस भर्ती के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर के लगभग 600 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिनमें से 126 पद अनुसूचित जाति, 12 अनुसूचित जनजाति, 162 ओबीसी श्रेणी के, 60 ईडब्ल्यूएस और 240 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए शामिल है।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग, बेसिक बीएससी नर्सिंग, जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा एवं एक्सपीरियंस का होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
बात अगर भर्ती उम्र की करें, तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
ऐसे होगा सिलेक्शन!
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा(सीबीटी) के माध्यम से किया जाएगा। सीबीटी की यह परीक्षा 600 अंकों की होगी इसमें नर्सिंग सब्जेक्ट से जुड़े 170 प्रश्न होंगे। जिनमें सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग एवं गणित आदि विषयों से संबंधित 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। सीबीटी में हर सवाल के गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
कितना मिलेगा वेतन?
इन पदों पर सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों का प्रति माह 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक सैलरी प्रदान की जाएगी।
कितना होगा आवेदन शुल्क
इन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 2,360 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।