Viklang Scooty Yojana Rajasthan 2023: विकलांग छात्रों के लिए सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती है। ऐसे ही एक योजना राजस्थान सरकार ने शुरू की है जिससे विकलांग छात्र आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे । इस मुख्यमंत्री विकलांग स्कूटी योजना के तहत निशुल्क स्कूटी योजना का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब राजस्थान सरकार के द्वारा 5000 स्कूटी का वितरण किया जाएगा।
क्या है विकलांग स्कूटी योजना 2023?
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा बजट 2023 में यह फैसला किया गया है, कि अब विकलांग स्कूटी योजना के अंतर्गत राज्य के विकलांग छात्रों को 2000 की जगह 5000 निशुल्क स्कूटियों का वितरण किया जाएगा। इसके लिए निदेशालय विशेष योग्यजन के द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। इस योजना के अंतर्गत 11 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन करने शुरू कर दिए गए हैं।
अपडेट- राजस्थान सरकार देगी 6250 स्कूटियां निशुल्क
राजस्थान में विकलांगों का आवागमन आसान करने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा स्कूटियां वितरित की जाएगी। स्कूटियां खरीदने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 54 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2023- 24 के लिए 5000 और गत वर्ष वितरण में शेष 1250 स्कूटियों समेत कुल 6250 स्कूटियां खरीदी जाएगी। यह सभी स्कूटियां रेट्रोफिटेड होगी। ताकि विकलांगों को अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा। यह योजना दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है।
विकलांग स्कूटी योजना का उद्देश्य क्या है?
राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई इस विकलांग स्कूटी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के असहाय गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से ताल्लुक रखने वाले विकलांगों को निशुल्क स्कूटी प्रदान करना है। जिससे उन्हें आने-जाने के लिए अन्य लोगों पर आश्रित ना रहना पड़े और वह आत्मनिर्भर बन सकें। अक्सर ऐसे देखा गया है, कि विकलांगों को कहीं भी आने-जाने के लिए दूसरों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। राजस्थान की इस विकलांग स्कूटी योजना के अंतर्गत राज्य के 5000 विकलांग नागरिकों को लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना से विकलांग व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
कैसे करें योजना में आवेदन?
- आवेदक योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर आपको लॉगिन करना है।
- यदि आपके पास आईडी है तो आप साइन इन करें। यदि आईडी नहीं है तो साइन अप करना होगा।
- उसके बाद एसजेएमएस डीएसएपी आइकन पर क्लिक करना है।
- अब आपको इस योजना के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद पूछी गई सभी जानकारियों को भरना है।
- सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके सबमिट करना होगा।
- तो इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको दिए गए इस लिंक https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर क्लिक करना होगा।