संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के द्वारा यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा भर्ती (यूपीएससी सीएमएस) परीक्षा हेतू नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इन पदों पर भर्ती के लिए 9 मई तक आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2023 कई सरकारी मंत्रालयों में चिकित्साकर्मियों की भर्ती हेतु 16 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी की घोषणा के मुताबिक, प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने से तीन सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे।
कितना होगा आवेदन शुल्क?
इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की एप्लीकेशन फीस 200 रूपये, जबकि महिलाएं,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूबीडी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?
यह परीक्षा दो भाग में होगी। पार्ट 1 में 500 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। उम्मीदवार को दो पेपरों में यह परीक्षा देनी होगी। प्रत्येक पेपर में अधिकतम 250 अंक होंगे और दोनों पेपरों की अवधि दो घंटे होंगे। पार्ट 2 में 100 अंकों का पर्सनालिटी परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही पर्सनलिटी परीक्षा दे सकेंगे। इस पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होंगे, जिनके गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई!
यूपीएससी सीएमएस परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाना है। अब इसके होम पेज पर यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर एक न्यू पेज ओपन होगा, जिस पर उम्मीदवार अप्लाई करने हेतू सीधे ही लिंक की जांच कर सकते है। इसके बाद अपना रेजिस्ट्रेशन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरे और सबमिट कर दे। अब इस फॉर्म की पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट निकलवा कर रख लें।