Assam HS Exam Date Sheet 2024: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AAHSEC) की तरफ से हायर सेकेंड्री (HS) यानि कि 12वीं कक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार असम बोर्ड से 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं वे इस पेज से या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अपना टाइम टेबल डाउनलोड कर लें। इसके अलावा परीक्षा फॉर्म नहीं भरने वाले छात्र 15 दिसंबर तक आवेदन भी कर सकते हैं।
असम बोर्ड से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए यह बड़ी खबर है। असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) की तरफ से हायर सेकेंड्री फाइनल एग्जामिनेशन (HS) 2024 के लिए डेट शीट जारी कर दी गयी है।
यह टाइम टेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.exam.com पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करवाया गया है। 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या फिर इस पेज पर उपलब्ध कराए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके असम हायर सेकेंड्री का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।।
कब आयोजित होगी परीक्षाएं?
असम बोर्ड के द्वारा जारी किये गए टाइम टेबल के अनुसार, 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 12 फरवरी 2024 से शुरू की जाएंगी। इस परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी का पेपर होगा। असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा का अंतिम दिन 13 मार्च 2024 है, इस दिन मैथमैटिक्स और वेब टेक्नोलॉजी का पेपर आयोजित किया जायेगा। इस प्रश्न पत्र हल करने के लिए छात्र-छात्राओं को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दोपहर शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:30 बजे से 4:40 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए छात्रों को 10 मिनट का अतिरिक्ति समय प्रदान किया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं डेटशीट
- असम 12वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://ahsec.exam.com/ पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको अपडेट न्यूज
- में Download HS Final Year Examination Programme- 2024 के लिंक पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर टाइम टेबल पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जायेगा। जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
15 दिसंबर तक भर सकते हैं परीक्षा फॉर्म
असम बोर्ड की तरफ से 12वीं की डेट शीट जारी होने के साथ ही छात्रों को यह सूचना दी जाती है कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो अभी तक किसी कारण परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं उनके लिए एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है। स्टूडेंट्स अब 15 दिसंबर 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।