UGC NET 2023 Phase 2 Admit Card: एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, यूजीसी नेट चरण 2 की परीक्षा का आयोजन 11 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर 2023 के बीच किया जाएगा। दूसरे फेज के अंतर्गत इस परीक्षा कुल 41 विषयों के लिए दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे संपन्न होगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए ) की ओर से यूजीसी नेट फेज 2 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एनटीए द्वारा 11 दिसंबर से 14 दिसंबर 2023 तक आयोजित होने वाली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं। इन तिथियों में समिल्लित होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UGC NET 2023 Phase 2 Admit Card: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए भरनी होंगी ये डिटेल्स
यूजीसी नेट फेज 2 एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा। इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
दो पालियों में परीक्षा का होगा आयोजन
इस जारी शेड्यूल के अनुसार, यूजीसी नेट चरण 2 परीक्षा 11 से 14 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। दूसरे फेज के अंतर्गत इस परीक्षा का आयोजन कुल 41 विषयों के लिए दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न कराई जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें यूजीसी नेट एग्जाम फेज 2 के एडमिट कार्ड
- यूजीसी नेट एग्जाम फेज 2 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतू सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाना होगा।
- अब कैंडिडेट्स को होमपेज पर यूजीसी नेट चरण 2 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद स्क्रीन पर लॉगिन पेज दिखाई देगा। जहां आवेदन संख्या और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें।
- फिर आपको स्क्रीन पर यूजीसी नेट चरण 2 का एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
- जिसे अब आप चेक करें और डाउनलोड कर लें। इसके साथ ही भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।