Bihar Board BSEB Result 2024 Scrutiny Process: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष की तरफ से रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ कंपार्टमेंट परीक्षा एवं स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करने की तिथियों को साझा कर दिया गया है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले जो छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं या फिर एक- दो सब्जेक्ट्स में फेल हुए है, वे 28 मार्च 2024 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। स्क्रूटिनी एवं कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र स्कूल से संपर्क कर अप्लाई कर सकते हैं।
Bihar Board BSEB Result 2024 Scrutiny Process
Exam Name | Bihar Board BSEB Result 2024 Scrutiny Process |
Application process | Will start from 28 March 2024 |
Result | Declare On 30 May 2024 |
Official Website | scrutiny.biharboardonline.com |
Download Link | scrutiny.biharboardonline.com |
- 28 मार्च से बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा एवं स्क्रूटिनी के लिए आवेदन शुरू
- 4 अप्रैल तक भर सकते हैं आवेदन फॉर्म
बिहार बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस साल 87.21 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। लेकिन इनमें कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं, जो अपने मार्क्स को लेकर असंतुष्ट हैं, वे एक या फिर दो सब्जेक्ट में फेल हो गए है, उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है।
बोर्ड की तरफ से इन छात्रों के लिए कंपार्टमेंट एवं विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। कंपार्टमेंट परीक्षा और स्क्रूटिनी के लिए, जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे। इस कंपार्टमेंट परीक्षा और स्क्रूटिनी के लिए 28 मार्च 2024 से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। जिसके बाद छात्र स्कूल प्रधान से संपर्क कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
Bihar Board BSEB Result 2024 Scrutiny Process: 4 अप्रैल तक भरें आवेदन-फॉर्म
जो छात्र स्क्रूटिनी या फिर कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे 4 अप्रैल 2024 तक आवेदन फॉर्म भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। उसके बाद बोर्ड की तरफ से कंपार्टमेंट परीक्षा एवं विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
बोर्ड अध्यक्ष के द्वारा यह जानकारी दी गई थी, कि कंपार्टमेंट परीक्षा एवं विशेष परीक्षा का आयोजन एक साथ किया जाएगा। ताकि इस परीक्षा के संपन्न होने के बाद प्रवेश लेने में छात्र को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए 30 मई 2024 को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, ताकि वे आसानी से एडमिशन प्रक्रिया में शामिल हो सकें।
Bihar Board BSEB Result 2024 Scrutiny Process: मार्कशीट में दर्ज नहीं होगा कंपार्टमेंट या स्कूटनी परीक्षा
बोर्ड अध्यक्ष का कहना है, कि कंपार्टमेंट या स्कूटनी परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए किसी भी मार्कशीट में कंपार्टमेंट या स्कूटनी परीक्षा दर्ज नहीं की जाएगी। जिससे छात्र बिना कोई चिंता किए, इस परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं और अपने रिजल्ट में सुधार कर सकते हैं।
छात्रों को यह ध्यान रखना होगा, कि इस परीक्षा में प्राप्त अंक ही फाइनल अंक माने जाएंगे। बता दें, कि मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक स्वतः ही निरस्त माने जाएंगे और रिजल्ट के जारी होने के बाद छात्र को नई मार्कशीट प्रदान की जाएगी और पुरानी मार्कशीट स्कूल में जमा कर ली जाएगी।
Bihar Board BSEB Result 2024 Scrutiny Process: स्क्रूटनी के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट scrutiny.biharboardonline.com पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर स्क्रूटनी या रीचेकिंग पर क्लिक करना है।
- उसके बाद न्यू पेज पर आपको रोल कोड, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
फिर स्क्रूटनी के सब्जेक्ट का चयन करना है और फीस सबमिट करनी है।