BSEB Inter Exams 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से इंटर की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। जो स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड से 11वीं कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं वे अब 13 जनवरी 2024 तक स्कूल प्रधान की सहायता लेकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही स्टूडेंट्स को निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करना होगा।
BSEB Inter Exams 2024
- बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ी।
- 13 जनवरी 2024 तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन।
बिहार बोर्ड से कक्षा 11वीं में अध्ययनरत एवं सत्र 2024-25 में इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में समिल्लित होने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह बड़ी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से इन छात्रों के लिए पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई थी, अब जिसे बढ़ाकर 13 जनवरी 2024 कर दिया गया है। बता दें कि ऐसे स्टूडेंट्स जो किसी कारणवश अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएं थे, वे अब 13 जनवरी 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। सभी स्टूडेंट्स बीएसईबी (BSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ जाकर स्कूल के प्रधान की मदद से आवेदन पत्र भर सकते हैं।
ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशन
छात्र स्कूल के प्रधान से कहकर केवल निर्धारित तिथियों में ही ऑनलाइन माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा। यह आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से या ई-चालान के माध्यम से और एनईएफटी (NEFT) के माध्यम से जमा किया जा सकता है। स्टूडेंट्स यह ध्यान रखें, कि उन्हें सत्र 2024 बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथि में रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। बिना रजिस्ट्रेशन किये आप इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सकेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने एवं आवेदन शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्प लाइन नंबर 0612- 2230039 पर संपर्क कर सकते हैं।
इन तिथियों में आयोजित होंगे इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाएं
जो स्टूडेंट्स इस साल बिहार बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें यह बता दें कि 10वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 1 फरवरी 2024 से शुरू होकर 12 फरवरी 2024 तक आयोजित करवाई जाएंगी। इसके अलावा इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होकर 23 फरवरी 2024 तक संपन्न करवाए जाएंगे।