ICSI CS June 2024: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) के द्वारा 30 दिसंबर 2023 को जारी सीएस जून 2024 परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक, परीक्षाओं को 1 जून से 10 जून तक आयोजित किया जाएगा। सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के सिलेबस-2017 की परीक्षाएं 1 जून से 8 जून तक आयोजित की जाएंगी। जबकि एग्जीक्यूटिव सिलेबस-2022 के लिए परीक्षा एक दिन पहल यानि 7 जून को ही समाप्त हो जाएंगी।
ICSI CS June 2024
- 1 जून से 10 जून होगा परीक्षाओं का आयोजन।
- 1 जून से 8 जून तक आयोजित होगी एग्जीक्यूटिव सिलेबस-2017 की परीक्षाएं ।
- 7 जून को समाप्त होगी एग्जीक्यूटिव सिलेबस-2022 के लिए परीक्षाएं।
- 10 जून तक चलेंगी सीएस प्रोफेशनल सिलेबस-2017 की परीक्षाएं ।
- 7 जून तक होगा सीएस प्रोफेशनल सिलेबस-2022 की परीक्षा का आयोजन।
जो स्टूडेंट्स आईसीएसआई सीएस जून 2024 की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह बेहद बड़ी खबर है। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) की ओर से एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के सिलेबस-2017 और सिलेबस-2012 कोर्सेस के साथ-साथ प्रोफेशनल प्रोग्राम सिलेबस-2017 तथा सिलेबस-2022 के लिए आयोजित की जाने वाली जून 2024 सत्र की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है।
आपको बता दें, कि संस्थान के द्वारा 30 दिसंबर 2023 को सीएस जून 2024 परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार, 1 जून से 10 जून तक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के सिलेबस-2017 की परीक्षाएं 1जून से 8 जून तक आयोजित की जाएंगी, जबकि एग्जीक्यूटिव सिलेबस-2022 के लिए परीक्षा एक दिन पहले यानि 7 जून को संपन्न हो जाएंगी।
इसी तरह सीएस प्रोफेशनल सिलेबस-2017 की परीक्षाएं 10 जून तक चलेंगी, लेकिन सीएस प्रोफेशनल सिलेबस-2022 की परीक्षा 7 जून तक ही आयोजित की जानी हैं। एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के विभिन्न पेपरों के लिए परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक कराई जाएंगी। हालांकि, स्टूडेंट्स को यह ध्यान देना है, कि उन्हें परीक्षा में आंसर देने के लिए 3 घंटे का वक्त दिया जाएगा और 15 मिनट का अतिरिक्त समय क्वेश्चन पेपर को पढ़ने के लिए मिलेगा, जो कि सुबह 9 बजे से शुरू होगा और स्टूडेंट्स सुबह 9.15 बजे से आंसर लिख सकेंगे।
ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा शेड्यूल
आईसीएसआई की इन परीक्षाओं की तैयारी करने में लगे स्टूडेंट्स संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://icsi.edu/ पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड सकते हैं। स्टूडेंट्स को परीक्षा कार्यक्रम का प्रिंटआउट निकाउने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट भी करते रहना चाहिए। जिससे परीक्षा तिथि में यदि कोई बदलाव होता है तो इसकी जानकारी समय रहते मिल जाएं।