CSIR NET City Intimation Slip: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की परीक्षा सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपनी सभी जरूरी डिटेल्स भरनी होगी। जिसके बाद वे परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम 26, 27 और 28 दिसंबर 2023 को निर्धारित केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
सीएसआईआर नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप हुई जारी।
26, 27 एवं 28 दिसंबर 2023 को होगा परीक्षा का आयोजन।
इसी सप्ताह जारी होंगे एडमिट कार्ड।
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 सेशन की परीक्षा 26, 27 एवं 28 दिसंबर 2023 को आयोजित की जानी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में समिल्लित होने वाले हैं अब वे सिटी इंटीमेशन स्लिप के माध्यम से परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकते है है। जिसके लिए उम्मीदवार को एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करनी होगी। जिसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in/ पर जाकर या फिर इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी डिटेल भरकर डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in/ पर जाएं।
अब वेबसाइट के होमपेज पर आपको ज्वाइंट सीएसआईआर-UGC NET City Intimation open (Click Here) के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और दिए गए सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना है।
उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर एग्जाम सिटी स्लिप ओपन हो जाएगी, जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं और इस एग्जाम सिटी स्लिप के माध्यम से अपनी यात्रा को सुनिश्चित कर सकते हैं।
इसी सप्ताह में जारी होंगे एडमिट कार्ड
आपको बता दें कि एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद इसी सप्ताह उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एग्जाम के वक्त उम्मीदवार एडमिट कार्ड और एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से अपने साथ में लेकर जाएं। सीएसआईआर नेट एग्जाम का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से किया जायेगा और इस प्रश्न पत्र में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिन्हें सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को 180 मिनट यानि 3 घंटे का समय दिया जाएगा।