CUET PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा (CUET PG 2024) के लिए करेक्शन विंडो 12 फरवरी 2024 से ओपन कर दी गई है। यदि किसी उम्मीदवारों से आवेदन फॉर्म भरते समय कोई त्रुटि हो गयी हो,तो वे 13 फरवरी 2024 तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। इन परीक्षाओं का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक किया जाएगा।
CUET PG 2024
Exam Name | CUET PG 2024 |
Exam Date | 11 March to 28 March 2024 |
Correction Window | From 12 February to 13 February 2024 |
Official Website | https://pgcuet.samarth.ac.in/ |
Download Link | https://pgcuet.samarth.ac.in/ |
- सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म में आज से कर सकते हैं सुधार।
- 13 फरवरी 2024 तक ओपन रहेगी करेक्शन विंडो।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा (CUET PG 2024) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से सुबह 11:50 पर करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों से आवेदन फॉर्म भरते वक्त किसी भी प्रकार की कमी हो गई है वे आज से लेकर 13 फरवरी 2024 तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। एप्लीकेशन करेक्शन विंडो का लिंक आधिकारिक वेबसाइट https://pgcuet.samarth.ac.in/ पर एक्टिव कर दिया है जहां से आप लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके ऑनलाइन माध्यम से इसमें संशोधन करा सकते हैं।
कहां कर सकते हैं सुधार?
उम्मीदवारों को यह बता दें कि वे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटोग्राफ, सिग्नेचर एवं दर्ज की गई शैक्षणिक योग्यता आदि में सुधार कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार किसी भी प्रकार से मोबाइल नंबर, ईमेल एवं परमानेंट एड्रेस में सुधार नहीं कर सकते हैं।
कैसे कर सकते है आवेदन फॉर्म में सुधार?
- आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pgcuet.samarth.ac.in/ पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपको करेक्शन विंडो पर क्लिक कर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
- अब आपको जहां भी सुधार करना है उसको सेलेक्ट करके उसमें सुधार कर सकते हैं।
- अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा, कि करेक्शन करने के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क भी भुगतान करना होगा,उसके बाद आपका करेक्शन मान्य होगा। आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं यूपीआई के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 11 मार्च 2024 से लेकर 28 मार्च 2024 तक किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम से आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।