CUET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी 2024 से शुरू की जा सकती है। आवेदन प्रक्रिया के शुरू होते ही उम्मीदवार निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस साल सीयूईटी 2024 परीक्षा का 15 मई से 31 मई 2024 तक आयोजन किया जाएगा।
CUET UG 2024
Exam Name | CUET UG 2024 |
Entrance Exam Date | From 15 May To 31 May 2024 |
Registration process | From 28 February 2024 |
Official Website | https://cuet.samarth.ac.in/ |
Download Link | https://cuet.samarth.ac.in/ |
- सीयूईटी यूजी 2024 के लिए 28 फरवरी से हो सकते हैं शुरू।
- 15 मई से लेकर 31 मई 2024 तक आयोजित होगी परीक्षाएं।
जो स्टूडेंट्स स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 सम्मिलित होने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से सीयूईटी यूजी 2024 के लिए 28 फरवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक है वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
उसके लिए स्टूडेंट्स को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। बता दें, उम्मीदवार को आवेदन करने से पहले इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए निर्धारित योग्यता के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
Also Read: NCHM JEE 2024: होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
सीयूईटी 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता
सीयूईटी 2024 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए या फिर 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाला हो। इस एंट्रेंस परीक्षा के माध्यम से स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन की विभिन्न कोर्सों में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
• इस प्रवेश परीक्षा हेतू आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर जाना होगा।
• फिर वेबसाइट के होम पेज पर आपको एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करना हैं।
• इसके बाद आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
• उसके बाद में लॉगिन के माध्यम से अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
• सबसे आखिरी में निर्धारित शुल्क जमा करके अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
कैसे मिले सकेगा एडमिशन?
इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिशन के लिए कॉउंसलिंग में भाग लेना होगा। कॉउंसलिंग में नाम आने के बाद स्टूडेंट्स इसमें शामिल होकर यूजी प्रोग्राम में एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे। आपको बता दें, कि इस साल 15 मई से लेकर 31 मई 2024 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सीयूईटी प्रवेश परीक्षा को आयोजित कराई जाएगी।