Delhi Sugamya Sahayak Yojana 2023: भारत देश का विकास करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार अपने अपने स्तर से कोशिशें करती रहती है। लेकिन भारत जैसे विकासशील देश में दिव्यांगता एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है। जिसके लिए सरकार के द्वारा कोई ना कोई योजना संचालित होती रहती है ऐसी ही एक योजना की घोषणा दिल्ली सरकार के द्वारा की गई है। जिसका नाम सुगम्य सहायक योजना है। इस योजना का शुरुआत दिव्यांगों को लाभ पहुंचाने एवं उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए की गई है।
इस योजना के अंतर्गत दिव्यांगों को उनकी जरुरत के मुताबिक उपकरणों का वितरण किया जाएगा। फिर चाहे वह किसी भी धर्म या जाति से संबंध क्यों ना रखते हो। इसके तहत महिला-पुरुष एवं ट्रांसजेंडर दिव्यांगों को लाभ प्रदान किया जाएगा। दिल्ली कैबिनेट बैठक में 5 अप्रैल 2023 को इस सुगम्य सहायक योजना को मंजूरी मिल गई है। अब जल्दी ही दिल्ली में यह योजना लागू कर दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत दिव्यांगों को दिए जाने वाले उपकरणों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। इन उपकरणों की मदद से दिव्यांगों की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। इस योजना को शरू कर सरकार दिव्यांग लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम करेगी। इस योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले सभी दिव्यांगों को कवर किया जाएगा।
Delhi Sugamya Sahayak Yojana 2023
क्या है सुगम्य सहायक योजना?
दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा की सुगम्य सहायक योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना को शुरू करने की घोषण साल 2023-24 के बजट के दौरान कैबिनेट बैठक में की गई है। इस योजना के माध्यम से सभी दिव्यांगों को उनकी आवश्यकतानुसार सरकार के द्वारा जरूरी उपकरण उपलब्ध कराएं जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत दिव्यांगों को तीन पहिया वाहन दिए जाएंगे, जोकि मोटर से चलने वाले होंगे। इसके अतिरिक्त विकलांगों को अन्य उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे। जो निःशुल्क होंगे। इन उपकरणों की मदद से दिव्यांगजनों को आने- जाने में सहूलियत मिलेगी। जिससे दिल्ली के दिव्यांग लोग भी आम लोगों की तरह अपनी जीवन गुजार सकेंगे।
क्या है सुगम्य सहायक योजना का उद्देश्य?
दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्यदिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के अनुसार से उपकरण प्रदान करना है। ये तो हम सभी जानते है कि दिव्यांगों को हर रोज ना जाने कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सभी दिव्यांग लोग एक सामान्य मनुष्य की तरह अपना जीवन नहीं गुजार सकते है इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत सभी दिव्यांग लोगों को उनकी आवश्कतानुसार उपकरण दिए जाएंगे। जिससे इस योजना का लाभ उठाकर दिव्यांग आत्मनिर्भर एंव सशक्त बन सकेंगे। सरकार के द्वारा योजना के तहत मोटर से चलने वाला वाहन दिया जाएगा जिससे वह एक स्थान से दूसरे स्थान पर बिना किसी का सहारा लिए जा सकेंगे।
Also Read: Delhi Tirth Yatra Yojana 2023: अब दिल्ली के आर्थिक रुप से कमजोर बुजुर्ग कर पाएंगे तीर्थ यात्रा।
इस योजना के तहत दिए जाने वाले उपकरण
इस योजना के अंतर्गत पैरों से विकलांग व्यक्तियों के लिए मोटर चालित ट्राई साइकिल, आंखों से विकलांगों के लिए स्मार्ट छड़ी, कान से विकलांगों के लिए सुनने वाली मशीन एवं आर्टिफिशियल लिंब्स और व्हीलचेयर जैसे उपकरण दिए जाएंगे।
शिविर के माध्यम से उपकरणों को किया जाएगा वितरित
दिल्ली के जिन दिव्यांगों ने इस योजना में पंजीकरण कराया होगा। उन्हें शिविरों के जरिए मोटर से चलने वाली तीन पहिया साइकिल के साथ कान की मशीन और स्मार्ट छड़ी दी जाएगी। समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा, कि इस सुगम्य सहायक योजना के संचालन के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा दिव्यांगों को उपकरण देने के लिए अजय अंशु के साथ पांच साल का एमओयू साइन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत उपकरणों को बांटने के लिए जगह-जगह पर शिविरों को आयोजन किया जाएगा। जिसमें दिल्ली सरकार के द्वार 40 फीसदी या फिर इससे अधिक दिव्यांग लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र सबमिट करना होगा।
सुगम्य सहायक योजना हेतू पात्रता एवं जरुरी दस्तावेज
- दिल्ली के मूल निवासी ही इस योजना का लाभ ले सकते है।
- आवेदक दिव्यांग 40 प्रतिशत या फिर इससे अधिक विकलांग होना चाहिए।
- आवेदक दिव्यांग व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आमदनी 8 लाख से कम होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने हेतू सरकार के द्वारा आयु सीमा भी तय की गई है।
- इससे पहले उम्मीदवार ने किसी अन्य राज्य या केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया हो।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतू आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र,आयु प्रमाण पत्र,मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज तस्वीर, मूल निवास प्रमाण पत्र एवं दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज उम्मीदवार के पास होने चाहिए।
कैसे करें योजना के तहत आवेदन?
दिल्ली में रहने वाला जो भी नागरिक इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है, उन्हें थोड़ी प्रतीक्षा करनी होगी। क्योंकि फिलहाल दिल्ली सरकार के द्वारा केवल इस योजना को कैबिनेट में मंजूरी प्रदान कर घोषणा की गई है लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया और ना ही कोई आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च हुई है। जल्द ही इस योजना में आवेदन करने हेतू दिल्ली सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की जाएगी।