Dr Vikas Divyakirti Biography in Hindi: डॉ. विकास दिव्याकृति भारत के जाने माने आईएएस कोचिंग के संस्थापक और एक प्रसिद्ध लेखक है। जिन्होंने आईएएस बनने के लिए अपने जीवन में काफी संघर्ष किया और कड़ी मेहनत के बाद वे भारत के एक प्रसिद्ध आईएएस ऑफिसर बने। डॉ. विकास दिव्याकृति के अंदर इतनी काबिलित है कि वह केवल 1 से 2 महीने में किसी भी छात्र को आईएएस ऑफिसर बनने की ट्रेनिंग दे सके।
डॉ. विकास ने अपने पहले अटेम्प्ट में आईएएस मेंस की परीक्षा को पास किया था। इनके द्वारा पढ़ाए गए कई छात्र ऐसे है जो आज आईएस पीसीएस जैसे पदों पर है। डॉ. विकास दिव्याकृति ने बच्चों के भविष्य को लेकर के अपनी चिंता व्यक्त करने हुए पढ़ाने का फैसला किया था। जिसके लिए उन्होंने आईएएस की नौकरी को छोड़ कर खुद को एक अध्यापक के रूप में चुना।
डॉ. विकास दिव्याकृति बेहद उदार दिल वाले व्यक्ति हैं और एक अध्यापक होने के साथ-साथ लेखक भी है। वर्तमान समय में डॉ.विकास दृष्टि नाम की शिक्षण संस्था चलाते है। डॉ.विकास ने यूट्यूब के जरिए कई लोगों को अलग-अलग विषयों पर पढ़ाया है। यदि भारत में आज किसी छात्र को लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करनी है। तो डॉ विकास का यूट्यूब चैनल और उनकी शिक्षण संस्था उनकी पहली पसंद होती है।
Dr Vikas Divyakirti Biography in Hindi
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का जीवन परिचय | Dr Vikas Divyakirti Life
26 दिसंबर 1973 को हरियाणा राज्य के एक छोटे से जिले में जन्में डॉ. विकास दिव्याकृति के माता-पिता अध्यापन का कार्य किया करते थे। जिसके कारण उनके घर में सदैव पढ़ने और पढ़ाने का वातावरण बना रहता था। अगर बात विकास जी की करें तो उन्हें भी पढ़ाना बेहद पसंद था। डॉ.विकास दिव्याकृति को हिंदी कहानियां और हिंदी साहित्य में बहुत रूचि थी, इसलिए उन्होंने साहित्य में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की थी। इसके अतिरिक्त उन्होंने कई प्रकार की डिग्री हासिल की और भारत के सबसे प्रचलित यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया।
दृष्टि कोचिंग संस्था के शुरू होने के बाद इस संस्था को सही तरीके से चलाना और बाजार में मौजूद कोचिंग संस्थानों से बेहतर सुविधा देना एक संघर्षपूर्ण कार्य था। विकास सर के पढ़ाने के तरीके ने लोगों को आकर्षित किया और यूपीएससी परीक्षा को अच्छे अंकों से पास करने वाले अध्यापक के नेतृत्व में हर कोई पढ़ना चाहता था। जिसके कारण धीरे-धीरे दृष्टि एक प्रचलित कोचिंग संस्था बन गई। इसके अलावा भारत के इंटरनेट बूम में डॉ. विकास दिव्याकृति सर ने दृष्टि के नाम से अपने एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत भी की। उन्होंने इस पर यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कई प्रकार के कंटेंट अपलोड किए, जिसने अत्याधिक लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।
डॉ. विकास की शिक्षा | Dr Vikas Divyakirti Education
डॉ. विकास दिव्याकीर्ति जी बचपन से ही पढ़ने में काफी अच्छे थे। उनके माता-पिता एक अध्यापक के रूप में काम करते थे। जिसके कारण घर में बचपन से ही पढ़ाई का माहौल बना हुआ था। डॉ. विकास को हिंदी साहित्य में काफी दिलचस्पी थी जिस कारण अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने सबसे पहले हिंदी साहित्य से स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त की ।उसके बाद डॉ.विकास ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इतिहास सब्जेक्ट से बी.ए की डिग्री प्राप्त की और फिर हिंदी साहित्य में पीएचडी कर अपनी शिक्षा को पूर्ण किया। उसके बाद डॉ.विकास दिव्याकीर्ति ने एलएलबी की डिग्री ली और यूजीसी जेआरएफ एवं समाज शास्त्र से नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईएएस ऑफिसर बन गए।
कोचिंग संस्था की स्थापना | Dr Vikas Divyakirti Career
सन् 1996 में डॉ. विकास दिव्यकीर्ति आईएएस के पद पर नियुक्त हुए, लेकिन कुछ ही महीनों में उन्हें यह एहसास हुआ कि उनका सुख इस नौकरी में नहीं है और इसी कारण उन्होंने आईएएस की नौकरी से त्याग पत्र दे दिया। विकास जी का कहना है, कि वे करीब 20 महीनों तक बेरोजगार रहे और उसी दौरान उन्होंने उस नौकरी को पाने के लिए लोगों को तैयारी करने हुए देखा। जिसके बाद लोगों ने इनके इस फैसले पर कई तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए,तो इन्होंने उन्हें आईएएस की परीक्षा के लिए मार्गदर्शन देना प्रारंभ कर दिया।
इनके पढ़ाने की शैली ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया और बेहद कम समय में छात्र-छात्राओं की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। इसी को ध्यान में रखते हुए डॉ.विकास दिव्याकीर्ति ने दृष्टि कोचिंग संस्था की शुरुआत की। बता दे, 2017 में डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की और बच्चों को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी से जुड़ी जानकारी देना शुरू किया। डॉ.विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि कोचिंग संस्था भारत की सबसे बड़ी यूपीएससी की तैयारी करवाने वाली संस्था में से एक मानी जाती है।