GATE Exam 2024 Update: ग्रेजुएट एप्ट्टीयूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग के परीक्षा फॉर्म में सुधार कराने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा। इसके अलावा जिन जिन सेक्शन में बदलाव कराना है उन्हें सेलेक्ट करके उसे एडिट करना होगा। उम्मीदवारों को बता दें कि उन्हें सुधार कराने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना भी अनिवार्य होगा। वहीं इस परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाएगा।
आपको बता दें कि गेट एग्जाम फॉर्म में सुधार कराने हेतु के लिए आज से करेक्शन विंडो ओपन हो रही है। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु की तरफ से इस परीक्षा में करेक्शन कराने के लिए आज यानि 18 नवंबर 2023 से करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी और यह करेक्शन प्रक्रिया 22 नवंबर 2023 तक चलेगी। इस दौरान यदि किसी उम्मीदवार को यह लगता है कि उनसे आवेदन फॉर्म भरने में कहीं कोई गलती हो गई है तो वे अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को इस बात का ध्यान रखना है, कि अंतिम तिथि निकलने के बाद उन्हें फॉर्म में सुधार करने का मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए समय रहते ही करेक्शन प्रक्रिया को पूरा कर लें। आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://gate2024.iisc.ac.in/ पर जाना होगा।
जानें गेट परीक्षा का शेड्यूल
ग्रेजुएट एप्ट्टीयूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2024 को रिलीज कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को किया जाएगा। 16 फरवरी को उम्मीदवारों की रिस्पॉस शीट और 21 फरवरी 2024 को उत्तर कुंजी जारी कराई जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को 25 फरवरी 2023 तक ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। 16 मार्च 2024 को रिज़ल्ट की घोषणा की जाएगी। सभी कैंडिडेट्स आधिकरिक पोर्टल पर जाकर अपने नतीजों को चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही 23 मार्च 2024 को उम्मीदवार स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कितना होगा करेक्शन के लिए शुल्क
गेट परीक्षा फॉर्म 2024 में बदलाव कराने के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित की गई है। गेट परीक्षा फॉर्म में नाम, जन्म तिथि, परीक्षा के लिए चुना गया शहर और विषय में परिवर्तन कराने के लिए उम्मीदवार को 500 रुपये शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा। जबकि जेंडर मेल से फीमेल या फीमेस से मेल, जनरल से एससी,एसटी वर्ग के उम्मीदवारों फॉर्म में बदलाव कराने के लिए 1400 रुपये शुल्क जमा कराना होगा।
इस तरह करा सकते हैं गेट परीक्षा में फॉर्म में सुधार
- गेट परीक्षा में फॉर्म में सुधार कराने हेतु सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट https://gate2024.iisc.ac.in/ पर जाएं।
- अब होम पेज पर उपलब्ध GATE 2024 के लिंक पर क्लिक करना है।
- फिर जब आप अपने अकाउंट में लॉगिन करेंगे तो आपका आवेदन पत्र दिखाई देगा। अब अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव करें और प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करें।
- जब आप अपने फॉर्म बदलाव कर दें और फीस जमा कर दें तब सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।