Haryana Board Exams 2024: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की तरफ से सेकेंड्री एवं सीनियर सेकेंड्री में पढ़ने वाले प्राइवेट/ स्वयंपाठी छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। किसी कारणवश जो स्टूडेंट्स निर्धारित तिथियों में परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएं थे, वो अब तय फीस के अतिरिक 2000 रूपए लेट फीस के साथ 31 जनवरी 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
Haryana Board Exams 2024
हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि की एक्सटेंड।
अब लेट फीस के साथ 31 जनवरी 2024 तक भर सकते है एप्लीकेशन फॉर्म।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) के द्वारा सेकेंड्री एवं सीनियर सेकेंड्री परीक्षा मार्च 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि लेट फीस के साथ आगे बढ़ा दी गई है। ऐसे स्टूडेंट्स, जो 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा मार्च 2024 स्वयंपाठी (कम्पार्टमेंट/ आंशिक/ पूर्ण/ विषय अंक सुधार/ अतिरिक्त विषय एडिशनल क्वालिफाइड श्रेणी) एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थी हैं वे अब आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी पी यादव एवं बोर्ड सचिव सुश्री ज्योति मित्तल की तरफ से दी गयी है।
ऐसे भर सकते हैं फॉर्म
- हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं कक्षा के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर ऑनलाइन प्राइवेट/ री-अपीयर/ कंपार्टमेंट एग्जामिनेशन फॉर्म फॉर एग्जाम मार्च 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां स्टूडेंट्स को पहले रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं।
- आख़िर में स्टूडेंट्स निर्धारित शुल्क और लेट फीस जमा करें और भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
कितना देना होगा शुल्क
जो स्टूडेंट्स किसी वजह से निर्धारित तिथियों में आवेदन नही कर पाएं थे,अब वे 31 जनवरी 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के साथ ही स्टूडेंट्स को निर्धारित की हुई फीस अलावा 2000 रुपये लेट फीस का भुगतान भी करना होगा। उसके बाद ही आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स को यह भी ध्यान रखना होगा, कि यदि वे मार्च 2024 बोर्ड परीक्षा में समिल्लित होना चाहते हैं तो वे तय तिथियों में फॉर्म जरूर भर लें। क्योंकि निर्धारित तिथि के बाद उन्हें फॉर्म भरने का दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा और ऐसे स्टूडेंट्स इस साल परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।