ICMAI CMA Result 2024: आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर इंटरमीडिएट एवं फाइनल की परीक्षाओं का आयोजन 10 दिसंबर से 17 दिसंबर 2023 के बीच किया गया था। इन परीक्षाओं को ऑफ़लाइन आयोजित किया गया था। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में समिल्लित हुए थे और रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, तो अब रिजल्ट जारी कर दिए गए है। ये रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जारी किए गए है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होगी। सीएमए इंटर दिसंबर 2023 रिजल्ट जारी होने की तारीख की पुष्टि सीसीएम आईसीएमएआई हर्षद देशपांडे के द्वारा अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए दी गई थी।
ICMAI CMA December 2023 Result
Exam name | ICMAI CMA 12th and final exam |
Exam year | 2023 |
Exam Date | 10 December To 17 December |
Result | Declared On 21 February 2024 |
Official website | https://icmai.in/icmai/ |
Download link | https://icmai.in/icmai/ |
- आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर चेक करें रिजल्ट।
- 10 दिसंबर से 17 दिसंबर 2023 के बीच हुआ परीक्षाओं का आयोजन।
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) की तरफ से सीएमए दिसंबर परीक्षा के परिणाम 21 फरवरी 2024 को घोषित कर दिए गए है। आईसीएमएआई के द्वारा सीएमए (CMA) इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 2023 के रिज़ल्ट 21 फरवरी 2024 को आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर रिलीज किए गए है। इन रिजल्ट के साथ-साथ दोनों पाठ्यक्रमों के लिए टॉपर्स की लिस्ट और पास प्रतिशत भी जारी किया गया है। इस संबंध में सीएमए (CMA) डॉ.आशीष Thatte ने सोशल मीडिया “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
पंजीकरण नंबर से चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट के जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर का प्रयोग कर अपना रिजल्ट देख सकते है। आईसीएमएआई सीएमए ने इंटर परिणाम के साथ टॉप 5 रैंक होल्डर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। सीएमए इंटर एवं फाइनल परीक्षा के अंतिम सेशन में इंटरमीडिएट में 17.39% उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए, जबकि 7.05 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
कितने अंक वाले माने जाएंगे पास ?
आईसीएमएआई न्यूनतम अंक निर्धारित करता है, जो सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्राप्त करने होते हैं। सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा में 100 अंकों के 4 पेपरों के दो समूह होते हैं। सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 को उत्तीर्ण करने हेतू उम्मीदवारों को हर सब्जेक्ट में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। बता दें, कि यह शर्त सिर्फ तब ही लागू होगी, जब उम्मीदवार केवल एक समूह या फिर दोनों ग्रुप के लिए कोशिश कर रहा हो।
इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें सीएमए इंटरमीडिएट,फाइनल परीक्षा रिजल्ट
- सीएमए इंटरमीडिएट एवं फाइनल परीक्षा के परिणाम देखने हेतू उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://icmai.in/icmai/ पर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर छात्र टैब को सेलेक्ट कर स्टूडेंट कनेक्ट पोर्टल पर जाना होगा और परीक्षा टैब क्लिक करना है।
- फिर स्क्रीन पर एक्टिव परिणाम लिंक पर क्लिक कर लॉगिन पेज पर अपना पंजीकरण नंबर सहित अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने आईसीएआई सीएमए परिणाम ओपन हो जाएगा, जिस आप यहां से डाउनलोड कर आगे के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।