Bihar Swasthya Bima Yojana 2024: जैसा कि आप जानते ही हैं कि भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत की तर्ज पर राज्य सरकार भी लोगों के लिए कदम उठा रही हैं, इसी के मद्देनजर बिहार सरकार के द्वारा बिहार स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई है। जिसका फैसला बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 20 फरवरी को विधानसभा सत्र के दौरान हुई राज्य कैबिनेट बैठक में किया गया। इस योजना के अंतर्गत राज्य के लोगों को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देने का निर्णय लिया गया है। इस योजना से करीब 58 लाख परिवारों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा देगी।
बिहार स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 | Bihar Swasthya Bima Yojana 2024
स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ राज्य के लोगों तक पहुंचाने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार जी के द्वारा बिहार स्वास्थ्य बीमा योजना को शुरू किया गया है। राज्य सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
बिहार सरकार के द्वारा उन 58 लाख परिवारों का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा, जिन्हें केंद्र सरकार की योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ हैं। ऐसे ही परिवारों को राज्य सरकार 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कराएंगी। यह बीमा कैशलेस होगा, लेकिन बिहार स्वास्थ्य बीमा योजना से शॉर्टलिस्टेड हॉस्पिटलों में मरीज अपना इलाज करा पाएंगे।
इस योजना से सभी राशन कार्ड धारकों को हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का लाभ प्राप्त हो सकेगा। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बीमार पड़ने पर मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए है। राज्य के करीब 58 लाख परिवारों को लाभान्वित होंगे।
बिहार स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 की डिटेल्स
योजना का नाम | बिहार स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 |
योजना की शुरुआत | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने की |
लाभार्थी | राज्य के सभी राशन कार्ड धारक |
उद्देश्य | प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा |
लाभ | करीब 58 लाख परिवार को |
राज्य | बिहार |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लॉन्च की जाएगी |
बिहार 5 लाख स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से वंचित परिवारों को राज्य सरकार अपने संसाधन से 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। राज्य के सभी राशन कार्ड धारक इस योजना के माध्यम से हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे।
बिहार राज्य में कई ऐसे परिवार है जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं जिसके कारण उनकी मृत्यु हो जाती है लेकिन अब सरकार द्वारा अपने संसाधन से 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा का फायदा दिया जाएगा। यह योजना राज्य में होने वाली मृत्यु दर में कमी करेगी।
होगी कैशलेस सुविधा
मंत्री परिषद में स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर विचार विमर्श करते हुए कहा गया, कि जिन परिवारों को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल पाया। उन्हें राज्य सरकार अपने संसाधन से 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान करेगी। सरकार की ओर से दिया जाने वाला 5 लाख का यह बीमा पूरी तरह कैशलेस होगा। इस योजना से केंद्र की योजना के आधार पर चयनित अस्पतालों में मरीज अपना मुफ्त इलाज करा सकेंगे।
इस योजना के तहत मिलेंगे ये लाभ
- बिहार स्वास्थ्य बीमा योजना से प्रत्येक राशन कार्ड धारक परिवार को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का लाभ प्राप्त होगा।
- इस योजना पर होने वाला खर्च राज्य सरकार अपने संसाधन से वहन करेगी।
- केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के आधार पर इस योजना से चयनित अस्पताल में मरीज करा सकेंगे अपना इलाज।
- इस योजना का लाभ राज्य के सभी जाति के लोगों को प्राप्त होगा।
पात्रता
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाला बिहार राज्य का निवासी हो।
- राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग इस योजना के पात्र होंगे।
- इस योजना के लिए राज्य के ऐसे परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आते हैं, वे भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।
दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट फोटो
- मोबाइल नंबर
कैसे करें आवेदन ?
- सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘आवेदन करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- फिर अगले पेज पर उस अस्पताल का चयन करना होगा, जिसमें आप अपना इलाज कराना चाहते हैं।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- जिसमें आपको सभी जानकारी दर्ज कर दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- उसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको आवेदन की राशि प्राप्त होगी, जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
FAQs
बिहार स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है?
बिहार स्वास्थ्य बीमा योजना के जरिए केंद्र सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
बिहार स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत कितने रुपए तक का बीमा दिया जाएगा?
इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलेगा।
बिहार स्वास्थ्य बीमा योजन से कितने परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा?
इसके माध्यम से राज्य के करीब 58 लाख परिवारों को लाभान्वित होंगे।