Indian Airforce Recruitment 2023: जो लोग देश सेवा के लिए नौकरी की तलाश कर रहे है, उनके पास बेहद ही शानदार मौका है। इंडियन एयरफोर्स में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार वायुसेना के द्वारा 276 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए ग्रेजुएशन किए हुए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। इसमें उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, एएफएसबी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट एवं डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in/afcatreg पर जाकर 30 जून तक अप्लाई कर सकते हैं।
Indian Airforce Recruitment 2023
उम्मीदवार की सैलरी कितनी होगी?
इस भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट हुए उम्मीदवार को हर माह 56,000 रुपए से लेकर 1,10,000 रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी। उसके साथ ही उनको अन्य सभी सरकारी भत्तों एवं सुविधाओं का लाभ भी दिया जाएगा।
कैसे होगा उम्मीदवार का सिलेक्शन?
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंडियन एयरफोर्स के एएफएसबी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट एवं डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
क्या होगी उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता?
- फ्लाइंग ब्रांच के लिए फिजिक्स एवं मैथ्स विषय में 50% अंकों के साथ 12वीं और 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए।
- ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) के लिए फिजिक्स और मैथ्स हर विषय में 50% अंकों के साथ12वीं और 60% अंकों के साथ बी.टेक होना चाहिए।
- ग्राउंड ड्यूटी के लिए 60% अंकों के साथ उम्मीदवार का ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।
कितनी होनी चाहिए उम्मीदवार की आयु
इसमें अलग अलग पदों के अनुसार उम्र तय की गई है। फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिएग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल) ब्रांच के लिए 20 से लेकर 26 वर्ष तक आयु होनी चाहिए । इसमें सभी पदों के लिए आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इंडियन एयरफोर्स भर्ती प्रक्रिया में आवेदन वाले सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए फीस तय की गई है। जो ऑनलाइन ही जमा करनी होगी।
ऐसे करें उम्मीदवार आवेदन!
- इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in/afcatreg पर जाना होगा।
- अब अप्लाई करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर उम्मीदवार को इंडियन एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट पर क्लिक करना होगा। उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
- अब सभी डॉक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर को अपलोड करना होगा।
- उसके बाद आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा।