Indian Army Agniveer Result 2023: भारतीय सेना के द्वारा अग्निवीर भर्ती के लिए परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल हुए थे, रिजल्ट देखने के लिए उन्हें इंडियन आर्मी का आधिकारिक वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in/ पर जाना होगा। अग्निवीर कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होकर 26 अप्रैल तक चली थी। इस परीक्षा को पूर्वांचल के 12 जिलों के 12,594 अभ्यर्थियों ने पास किया हैं।
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए है केवल वहीं अभ्यर्थी सेना की भर्ती रैली में शामिल हो सकेंगे। जिसके लिए बहुत जल्द प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इस बार नियम में बदलाव किए गए थे। उसके अनुसार अग्निवीर भर्ती के लिए पहली बार ऑनलाइन परीक्षा कराई गई थी। इसके लिए वाराणसी में 11 एवं गोरखपुर में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां पर चंदौली, गाजीपुर, गोरखपुर, बलिया, जौनपुर, मऊ समेत कई अन्य जिलों के करीब 43,908 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी और अब उस परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है। इस परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को जल्द ही दौड़ के लिए बुलाया जाएगा।
Indian Army Agniveer Result 2023
पहली बार कराया गया ऑनलाइन एग्जाम
परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों का फिजिकल एग्जामिनेशन कराया जाएगा और उसके बाद भर्ती के लिए अंतिम प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। 35,314 युवाओं ने जनरल ड्यूटी के लिए अप्लाई किया था। जबकि क्लर्क के लिए केवल 4,223 आवेदन पत्र ही प्राप्त हुए। तो वहीं 8वीं पास तकनीशियन के लिए 319 आवेदन आए थे। सबसे ज्यादा आवेदन गाजीपुर से किए गए है।
Also Read: यूपीएसएसएससी ने जारी की वीडीओ के 1,438 पदों पर भर्ती, 23 मई से करें आवेदन
मिलिट्री पुलिस के लिए 240 बेटियों ने परीक्षा पास की है। अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत पहली बार महिला मिलिट्री पुलिस के लिए आवेदन की मांग की गई थी। वाराणसी समेत पूर्वांचल के 12 जिलों से 682 बेटियों के द्वारा आवेदन पत्र भरा था। जिनमें से 240 बेटियों के हाथ सफलता लगी है।
चयन प्रक्रिया दो फेज़ में होगी पूरी
इस अग्निवीर भर्ती के तहत चुने गए उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रक्रिया दो फेज़ में पूरी की जाएगी।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा
रैली स्थल पर एआरओ के द्वारा भर्ती रैली शामिल होगी।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट!
- अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट देखने के लिए आवेदक को सबसे पहले इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा।
- अब इसके होमपेज पर अग्निवीर रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- फिर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल भरकर सबमिट करें।
- उसके बाद आपको स्क्रीन पर इंडियन आर्मी अग्निवीर रिजल्ट 2023 दिखाई देगा।
- इस प्रकार आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा सकते है।