Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2023: देश में बुजुर्गों के लिए भारत सरकार के द्वारा मई 2017 में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत की गई है। यह एक प्रकार की पेंशन योजना है। इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या फिर उससे अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन को हर माह पेंशन राशि प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत सीनियर सिटीजन मासिक पेंशन का ऑप्शन चुनते हैं तो उन्हें 10 वर्षों तक 8 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है और अगर सिटीजंस के द्वारा वार्षिक पेंशन के ऑप्शन का चयन किया जाता है तो ऐसे में उन्हें 10 सालों के लिए 8.3% का ब्याज दिया जाता है। इस प्रकार इस योजना के अंतर्गत देश के वरिष्ठ लोगों को उनके द्वारा किए गए निवेश पर अच्छा खासा ब्याज प्रदान किया जाता है।
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2023
क्या है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना?
वैसे तो यह योजना एक सोशल सिक्योरिट योजना एवं पेंशन योजन ही है, जो भारत सरकार द्वारा संचालित की गई है। लेकिन पीएम वय वंदना योजना को एलआईसी के द्वारा संचालित की जाती है। इस योजना के अंतर्गत निवेश करने की अधिकतम सीमा को 15 लाख रुपए तक कर दिया है। जो पहले साढ़े सात लाख रुपए थी। यह सीनियर सिटीजन को उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बेहद ही अच्छी योजना मानी जाती है।
पीएम वय वंदना योजना को लेकर न्यू अपडेट
इस योजना के अंतर्गत केंद्रीय मंत्रिमंडल के द्वारा निवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च 2023 तक कर दिया गया है, जो पहले 31 मार्च 2022 थी । इस योजना का संचालन जीवन बीमा निगम LIC द्वारा किया जाता है। इसके तहत 60 वर्ष या इससे अधिक के सीनियर सिटीजन को पेंशन उपलब्ध कराते है । प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत खरीद मूल्य सदस्यता राशि पर सुनिश्चित रिटर्न के आधार पर एक सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन प्रदान किया जाता है ।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के उद्देश्य
केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana का मुख्य उद्देश्य भारत के वरिष्ठ नागरिक यानि सीनियर सिटीजन को पेंशन उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही इसके तहत नागरिकों के द्वारा किए गए निवेश पर उन्हें अच्छी खासी ब्याज के साथ पेंशन प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ लेकर देश के वरिष्ठ नागरिक आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें किसी दूसरे पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है। इसका लाभ लेने से वरिष्ठ नागरिकों में वित्तीय स्वतंत्रता की स्थिति उत्पन्न होगी और आत्मनिर्भर भारत को भी बढ़ावा मिलेगा ।
कैसे करें योजना के लिए आवेदन?
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको पॉलिसी बाय सेक्शन में जाना है और योजना का सिलेक्शन करना है।
- अब आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरनी होगी।
- उसके बाद सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा और फॉर्म सबमिट करना है।