Janani Suraksha Yojana 2023: सभी माता-पिता का एक ही सपना होता है कि वे अपने होने वाले बच्चे के जन्म से लेकर परवरिश तक अच्छे से कर सके, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण ऐसा नहीं हो पाता। इसी समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार ने गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की अच्छी परवरिश में होने वाले खर्च को ध्यान रखकर राजस्थान जननी सुरक्षा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाएं अपने सभी जरूरी मेडिकल टेस्ट निःशुल्क करा सकती है।इसके अलावा हॉस्पिटल पहुंचने के लिए भी निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाती है और बच्चे के जन्म के बाद उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।
Janani Suraksha Yojana 2023 जननी सुरक्षा योजना क्या है?
गर्भवती महिलाओं की उचित देखभाल करने के लिए एवं नवजात शिशु की संपूर्ण पोषक तत्वों के साथ परवरिश करने हेतू राजस्थान सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायोग तथा जननी सुरक्षा केंद्र के माध्यम से उचित परामर्श उपलब्ध किए जाते हैं। ये सभी सुविधाएं सरकार की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाएं सरकार के द्वारा जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाती है।
Janani Suraksha Yojana 2023 Kya hai क्या है जननी सुरक्षा योजना उद्देश्य?
राजस्थान सरकार का जननी सुरक्षा योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य मातृ-मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। इसके साथ ही संस्थागत प्रसवों की संख्या में वृद्धि करना भी है।
क्या है जननी सुरक्षा योजना के लाभ ?
- इस योजना के अंतर्गत सभी वर्ग की महिलाएं, जो सरकारी चिकित्सा संस्थानों या फिर मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों पर अपना प्रसव कराती है उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
- इसके अलावा बीपीएल परिवार की महिलाएं, जिनका घरेलू प्रसव होता है उनको भी इसके अंतर्गत लाभ दिया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव कराने के लिए 1400 की नकद सहायता प्रदान की जाती है इसके साथ ही 300 रूपए आशा सहयोगिनी प्रसव के प्रोत्साहन के तौर पर तथा 300 रूपये प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान करने पर दी जाएंगी। वहीं शहरी क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव कराने के लिए 1000 रूपए की नकद सहायता राशि प्रदान की जाएगी। आशा सहयोगिनी प्रसव के प्रोत्साहन के तौर पर 200 रूपए तथा प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान करने पर 200 रूपये दिए जाएंगे। इसके अलावा बीपीएल परिवार की सभी महिलाओं को घरेलू प्रसव पर 500 रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के समय उचित जांच तथा डॉक्टर का निशुल्क परामर्श सही समय पर उपलब्ध हो। इसी उद्देश्य से राजस्थान सरकार के द्वारा हर राज्य, पंचायत क्षेत्र एवं पंचायत समिति क्षेत्र में जननी सुरक्षा केंद्र बनाए हैं। जो गर्भवती महिलाएं जननी सुरक्षा केंद्र से परामर्श एवं आवश्यक दवाइयां लेने की इच्छुक है। सरकार के द्वारा उन्हें निशुल्क दवाई तथा परामर्श उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक महिला को इस योजना के विभाग की आधिकारिक पोर्टल http://www.rajswasthya.nic.in/JSSK.htm पर लॉगिन करना होगा। उसके बाद एक होम पेज दिखाई देगा, जहां योजना का आवेदन लिंक होगा। वहां आपको क्लिक करना होगा। अब इस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा और जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर फॉर्म को सबमिट करना होगा। फिर पोर्टन के माध्यम से आपको एक एसएमएस के द्वारा पंजीकृत सफल होने का मैसेज प्राप्त होगा।